
गाजियाबाद-यूपी।
बिना अनुमति निकाली जा रही कलशयात्रा के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर लोनी से बीजेपी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर आपे से बाहर हो गए। बीजेपी विधायक ने यात्रा रोकने वाले पुलिस अधिकारी को बुरी तरह झिड़कते हुए उसका गला दबोच लिया। वही इस दौरान वहां मौजूद विधायक के सैकड़ों समर्थकों ने भी जय श्री राम का नारे लगाते हुए पुलिस से धक्का मुक्की शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर तीखी आलोचना कर रहे है।
दरअसल, बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी में रामकथा का आयोजन करा रहे हैं। गुरुवार से ये कथा शुरू होनी थी, जिससे पहले कलश यात्रा निकाली जा रही थी। जिसमें तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। पुलिस ने तेज आवाज में म्यूज़िक चलाने से रोका तो बीजेपी विधायक और उनके समर्थक भड़क गए। इसके बाद विधायक ने रोकने वाले पुलिस अधिकारी का गला दबोच लिया और उनके समर्थक भी जय श्री राम के नारे लगाते हुए पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इस धक्का मुक्की में विधायक के कपड़े तक फट गए।
इसके बाद विधायक के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। नंदकिशोर गुर्जर अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए। पुलिस का कहना है कि कलश यात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। इसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा। मामला बढ़ने पर एसपी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन, विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने कलश यात्रा को जाने दिया। नंदकिशोर गुर्जर ने फटे कपड़ो में ही कलश यात्रा निकाली।
इस घटना के बाद बीजेपी विधायक पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़के और उन्होंने मंच से यूपी पुलिस, चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को चुनौती देते हुए कहा, “कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना…तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे। यहां से लेकर 28 तारीख के बाद कही भी कोई जगह तय कर लेना।” विधायक ने पुलिस पर अन्याय करने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस अन्याय करती रहेगी हम कब तक चुप रहेंगे। नंदकिशोर गुर्जर ने यहां तक कह दिया कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को जेल नहीं भेजा तो वो अन्न और जल नहीं लेंगे। जमीन पर सोएंगे और फटे कपड़ों में रहेंगे, चाहे उनकी जान चली जाए।
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
624
















