बाराबंकी-यूपी।
गरीबों, असहाय व बुजुर्गों के कल्याण के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को कुछ लापरवाह व लालची अफसर पलीता लगा रहे।ऐसा ही एक मामला सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के पूरेचंद्रमन गांव का है। जहां 10 हज़ार की घूस न मिलने पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थी की मौत के बाद उसके नॉमिनी को बीमा की राशि के लिए दो माह से दौड़ाया जा रहा हैं। पीड़िता ने डीएम समेत बैंक के उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के पूरेचंद्रमन गांव निवासी सियारानी का कहना है कि उनके पति रामबरन पुत्र रामसूरत ने मार्च 2024 में पीएनबी बैंक शाखा हैदरगढ़ में बचत खाता संख्या 6844001700039170 खुलवाया था। 25 मई 2024 को खाते से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रीमियम के 436 रुपए की कटौती भी हुई। एक जून 2024 को पति रामबरन की मौत बाद सियारानी ने बीमा की राशि के लिए 24 जनवरी 2025 को शाखा प्रबन्धक के पास आवेदन किया। बैंक द्वारा डीलिंग आफिसर जगवीर सिंह सरदार के पास पत्रावली भेज दी गई। पीड़िता का कहना है कि अब तक दर्जनों बार वह बैंक जा चुकी है। मगर लाभ नहीं मिला है।
पीड़िता का आरोप है कि डीलिंग अफसर फाइल आगे भेजने के लिए दस हजार रुपए की मांग कर रहा है।शनिवार को अपने पुत्र राजेश कुमार के साथ हैदरगढ़ पहुंचकर पीड़िता ने इसकी शिकायत जोनल अफसर पंजाब नेशनल बैंक विभूति खंड गोमतीनगर, एलडीएम, डीएम शशांक त्रिपाठी व क्षेत्रीय अधिकारी पीएनबी बैंक को पत्र भेजकर की है। उसने दस हजार रुपए नहीं देने पर बैंक से खदेड़ने व अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। विधवा महिला का कहना है कि उसे अपनी रोजी-रोटी चलाने में ही दिक्कतें हैं। तो ऐसे में घूस के 10 हज़ार रुपए कहा से दे सकती है। वही मामले में एलडीएम से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठने से संपर्क नही हो सका।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
323