
कानपुर-यूपी।
कानपुर के एक युवक ने गजब की चतुराई दिखाते हुए साइबर ठग को ही ठग लिया। युवक ने रो रोकर उसे ऐसी कहानी सुनाई की ठग खुद युवक के जाल में फंसकर रिवर्स ठगी का शिकार हो गया। दरअसल साइबर ठग ने सीबीआई अफसर बनकर युवक को फोन किया। कहा- तुम्हारे अश्लील वीडियो मेरे पास हैं। उसने मॉर्फ फोटो-वीडियो भेजे और कहा- तुम्हारे खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। इससे बचना हो तो पैसे ट्रांसफर कर दो। भूपेंद्र समझ गया कि यह साइबर ठग फर्जी अफसर बनकर फोन कर रहा है। उसने ऐसी स्क्रिप्ट तैयार की कि ठग ने ही उसे 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। अब अपना पैसा वापस लौटाने के लिए ठग गिड़गिड़ा रहा है।
कानपुर के बर्रा के रहने वाले भूपेंद्र सिंह बर्रा ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है और प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने बताया- 6 मार्च को मेरे पास कॉल आई। कॉलर ने खुद को सीबीआई अफसर बताया। कहा- तुम अश्लील वीडियो देखते हो। फिर उसने मेरे 32 मॉर्फ वीडियो और 48 मॉर्फ फोटो वॉट्सऐप पर भेजे। कहा- तुम्हारे खिलाफ लड़की ने FIR दर्ज कराई है। सीबीआई और पुलिस तुम्हारे घर पहुंच रही है। लेकिन ठग की हरकतों को भांप चुके भूपेंद्र ने उसे ही फंसाने का प्लान बनाया। भूपेंद्र ने रो रोकर ठग से कहा “अंकल, प्लीज मम्मी को न बताइएगा नहीं तो बहुत समस्या हो जाएगी। हालांकि, भूपेंद्र की मां का निधन हो चुका है। ठग ने उनसे कहा- अब तो FIR दर्ज हो चुकी है। केस को खत्म करने में 16 हजार रुपए का खर्च आएगा। फिर भूपेंद्र ने उससे कहा कि मैं पैसे का इंतजाम करके बताता हूं।

भूपेंद्र ने बताया कि 7 मार्च को उसकी एनिवर्सरी थी। उस दिन फिर से ठग का फोन आया। उसने फिर से पैसे मांगे। भूपेंद्र ने कहानी गढ़ते हुए उससे कहा कि कुछ दिन पहले मैंने घर से एक सोने की चेन चुराई थी, जो मैंने सुनार के पास 3 हज़ार में गिरवी रखी है। वो चेन 40 हजार में बिक जाएगी। आप मेरी मदद कर 3 हज़ार दे दिए तो चेन बेचकर मैं वह रुपए आपको दे दूंगा। इस झांसे में आकर ठग ने 3 हज़ार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भूपेंद्र ने उसे चेन की एक फोटो भेज दी। 9 मार्च को फिर साइबर ठग का फोन आया, तो भूपेंद्र ने उसे दूसरी कहानी बताई। कहा- मैं जिस सुनार के यहां चेन बेचने गया था, उसने चेन रख ली है। कह रहा है कि तुम नाबालिग हो। अपने मम्मी-पापा को लेकर आओ। इसके बाद चेन के रुपए दे देगा। आप मेरे पिता बनकर सुनार से बात कर लीजिए। इसके बाद भूपेंद्र के एक दोस्त ने सुनार बनकर ठग से बात की और उससे 4,480 रुपए और ट्रांसफर करवा लिए।
10 मार्च को साइबर ठग का फिर फोन आया तो भूपेंद्र ने चेन पर गोल्ड लोन लेने की कहानी रच डाली। उसने गोल्ड लोन कंपनी का कर्मचारी बताकर अपने दोस्त से ठग की बात कराई। इस पर दोस्त ने ठग को बताया कि वह चेन रखकर 1.10 लाख रुपए का लोन दिलवा देगा। प्रोसेसिंग फीस तीन हजार रुपए लगेगी। इस पर ठग ने 3 हजार रुपए और ट्रांसफर कर दिए। इस तरह से भूपेंद्र ने ठग को ही 10 हजार रुपए का चूना लगा दिया। ठग को जब पता चला कि भूपेंद्र ने उसे चूना लगा दिया है तो वह गिड़गिड़ाने लगा। भूपेंद्र से कहा- तुमने मेरा ही गला काट दिया। मैंने तुम्हें बहुत बड़ी रकम दी है। तुम समझ नहीं रहे हो, अधिकारी मुझे हड़काता है। पैसा लौटा दो। तुम कुछ भी करो, मेरा पैसा लौटा दो। तुम समझ नहीं रहे हो भाई, मेरे बच्चों की होली है, मुझे उनके लिए पिचकारी लेनी है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़े : UP NEWS: होली मिलन के बहाने दोस्त को शराब पिलाकर किया बेहोश, फिर 5 युवको ने दोस्त की पत्नी से किया गैंगरेप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,193
















