प्रयागराज-यूपी।
महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भंडारे के भोजन प्रसाद में सोरांव थाना प्रभारी द्वारा राख मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामले के तूल पकड़ने पर उच्चाधिकारियों ने प्रकरण की जांच कराई और जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए चूल्हे पर बन रहे भंडारे के भोजन प्रसाद में सोरांव थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी राख डालते दिख रहे है। किसी व्यक्ति ने थाना प्रभारी की इस शर्मनाक करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। लोग सोशल मीडिया में विभिन्न प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर कर थाना प्रभारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। प्रकरण के तूल पकड़ने पर पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा एसीपी सोरांव को मामले की जांच सौंपी गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) द्वारा सोरांव थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी को निलंबित किया गया है।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
यह भी पढ़े : Barabanki: 40 हज़ार नगदी समेत कीमती जेवरात व कपड़े चुरा ले गए छत के रास्ते घर में घुसे चोर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
791
















