फतेहपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र की बेलहरा चौकी के अंतर्गत इन दिनों खनन माफिया अपना तांडव मचाए हुए हैं। परमिशन की आड़ में देर रात तक अवैध मिट्टी खनन जारी रहता है। पूरी रात ओवरलोड मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रालियां बेधड़क सड़को पर फर्राटे भरकर लाखो के राजस्व का चूना लगा रही है। लेकिन सिक्को की खनक के आगे सब कुछ जानकार भी पुलिस-प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की बेलहरा चौकी क्षेत्र में इन दिनों खनन माफिया की गतिविधियां बढ़ने से जहां सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है वही पूरी रात ओवरलोड मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रालियों की आवाजाही से आम जनता भी परेशान हैं। यह सब कुछ स्थानीय चौकी के पास ही हो रहा है, और पुलिस व प्रशासन के लोगो को इस बारे में जानकारी होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गौरतलब यह है कि अवैध मिट्टी खनन से जुड़ी यह तस्वीरें रात करीब 9 बजे ली गई हैं। जबकि खनन के नियमों के अनुसार केवल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही खनन की परमिशन दी जाती है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
493
















