अयोध्या-यूपी।
महाकुंभ 2025 में आ रहे श्रद्धालुओं के कारण अयोध्या में भी भीड़ बढ़ती जा रही है। महाकुंभ जाने वाले और वापस लौटने वाले श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं जिससे कि भीड़ बढ़ रही है। नगर में दर्शनार्थियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं के अयोध्या आगमन को लेकर आईजी, कमिश्नर के साथ ही जिलाधिकारी व एसपी सिटी ने भी ग्राउंड ज़ीरो पर उतर कर मोर्चा संभाल लिया है।
राम मंदिर दर्शन को उमड़ रहे जनसैलाब को लेकर आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि, “राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर सुचारू रूप से दर्शन पूजन चल रहा है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या के मद्देनजर क्लाउड कंट्रोल के लिए डाइवर्जन किया गया है। वैकल्पिक तौर पर रूट डायवर्ज़न कर भीड़ को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर की क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग सुगमता से दर्शन कर सके। इसके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वैकल्पिक तौर पर रुट डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि बीमारी के कारण एक महिला की मृत्यु हुई है। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है।
UP NEWS: ईट से कूच कूचकर बिजली विभाग के कर्मचारी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
वही जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि राम मंदिर दर्शन के लिए लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। जिन्हें व्यवस्थित तरह से दर्शन कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स और सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। मौनी अमावस्या पर भी श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की संभावना है। जिसको लेकर व्यापक तैयारी के साथ ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती करी जाएगी। अयोध्या के प्रवेश द्वार पर भी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। शहर के बाहर बनाई गई पार्किंग में श्रद्धालु सुविधाजनक तरीक़े से अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के आगमन और उनके वापस जाने को लेकर व्यापक स्तर पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालु राम जन्म भूमि और हनुमानगढी के दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर रहे हैं।

रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
392
















