गाजियाबाद में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लाखों की लूट। ब्लिंकिट-स्विगी की वर्दी में आए बदमाशों ने 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना लूटा। CCTV फुटेज और पुलिस जांच का पूरा अपडेट जानें।
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।
गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र स्थित ब्रिज विहार कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े दो हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। ‘मानसी ज्वेलर्स’ नाम की दुकान से बदमाश लगभग 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और ₹20,000 की नगदी लूटकर फरार हो गए। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों की चालाकी और बेखौफ अंदाज साफ दिख रहा है।
ऑनलाइन डिलीवरी ड्रेस में आए लुटेरे
लूट की यह सनसनीखेज घटना बीते गुरुवार को हुई। बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए चौंकाने वाला तरीका अपनाया। वे ब्लिंकिट (Blinkit) और स्विगी (Swiggy) जैसी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों की वर्दी पहने हुए थे, ताकि कोई उन पर शक न करे।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो हथियारबंद व्यक्ति स्टोर में एक कर्मचारी को धक्का देते हुए प्रवेश करते हैं। इनमें से एक ने पीले रंग की ब्लिंकिट की टी-शर्ट, हेलमेट और नकाब पहन रखा था, जबकि उसका साथी नारंगी रंग की स्विगी की यूनिफॉर्म और हेलमेट में था। दुकान में घुसते ही उन्होंने स्टोर के कर्मचारी को मारा-पीटा और बंदूक दिखाकर उसे लूट में सहयोग करने के लिए मजबूर किया।
करोड़ों का माल उड़ाया, जांच जारी
पीड़ित ज्वेलर्स, कृष्ण कुमार वर्मा के रिश्तेदार ने बताया कि दुकान संचालक उस वक्त दुकान के पास मौजूद टॉयलेट गए थे। इसी दौरान पीछे से रेकी करते हुए बदमाश दुकान में घुस गए और कर्मचारियों को हथियारों के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) निमिश पाटिल ने पुष्टि की कि बदमाशों ने मानसी ज्वेलर्स से ₹30 लाख से अधिक मूल्य के आभूषण लूटे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना लिंक रोड पुलिस मौके पर पहुंची। गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गोड़, डीसीपी ट्रांस हिंडन समेत पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस (CCTV Footage & Surveillance) की मदद से संदिग्धों की पहचान करने के लिए 6 टीमें गठित की हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना गाजियाबाद के एक ऐसे इलाके में हुई है जिसे आमतौर पर हाईटेक और सुरक्षित माना जाता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना स्थल से पुलिस चौकी की दूरी महज 200 मीटर है। इसके बावजूद इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है और वे प्रशासन से बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: दोस्तो के साथ ‘गंदा काम’ करने को कहता है पति, मना करने पर लात-घूंसो और बेल्ट से करता है पिटाई; एसपी को एप्लिकेशन देकर महिला ने बयां किया अपना दर्द
-
Barabanki: ’29 हैंडपंप की मरम्मत में 63 लाख का खर्च’, ग्राम प्रधान पर फर्जी विकास कार्य दिखाकर लाखों के गबन का आरोप, ग्रामीणों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
-
UP News: महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, दरोगा ने नशीला जूस पिलाकर लूटी आबरू, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, केस दर्ज
-
Barabanki: 11वीं की छात्रा की रहस्यमय मौत, क्लासरूम में अचानक हुई थी बेहोश; कुछ ही हफ्तों में घटी दूसरी घटना ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंताएं
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
657
















