UP NEWS: चर्च में चल रहा था क्रिसमस सेलिब्रेशन, बाहर शुरू हो गया ‘हरे राम-हरे कृष्णा’ का कीर्तन, लोगो ने बताया “नफरती गैंग”….देखे वीडियो

 

लखनऊ-यूपी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक चर्च के बाहर ‘हरे राम-हरे कृष्णा’ के कीर्तन का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है। यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है तो यह वीडियो आपकी नज़रों के सामने से भी ज़रूर गुज़रा होगा। लेकिन अब इस वीडियो को लेकर लोगो की कड़ी प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। लोग इसे जबरन विवाद पैदा करने का प्रयास बता रहे है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: लव, सेक्स और धोखा! शादी का झांसा देकर 05 साल किया बलात्कार, मुकरने के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, केस दर्ज….सुने ऑडियो

दरअसल, मामला कुछ यूं हुआ कि 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार था। पूरे देश के चर्च इस खुशी की वजह से रौशन थे। राजधानी लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में भी क्रिसमस की धूम थी। चर्च के अंदर क्रिसमस का सेलिब्रेशन चल रहा था। तभी इस्कॉन मंदिर की कीर्तन मंडली वहां आ पहुंचीं और ‘हरे राम-हरे कृष्णा’ का कीर्तन करने लगी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

देखे वीडियो

लखनऊ पुलिस के दावों पर उठ रहे सवाल
हालांकि क्रिसमस के त्यौहार के मद्देनजर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरतने का दावा किया था। इसके बावजूद यह कीर्तन मण्डली चर्च के बाहर कैसे पहुंची? इसे लेकर भी सवाल उठ रहे है।
वीडियो पर लोग दे रहे कड़ी प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे वीडियो में चर्च के बाहर भजन-कीर्तन करती नजर आ रही है। इस पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। लोग इस घटना को जबरन विवाद पैदा करना बता रहे है। कल्पेश रावल नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने तो वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा “क्या से क्या बना दिया हमारे देश को! मोदी जी चर्च में जा रहे है। नफरती गैंग चर्च के बाहर भजन कर रहे है”

https://www.instagram.com/reel/DEB4XnJqdCA/?igsh=MW5oZG9xcmttZ2dhMA==

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: तूल पकड़ने लगा सिक्ख युवक की धार्मिक पगड़ी पैरों तले रौंदे जाने का मामला, 60 लेखपालों पर FIR की मांग को लेकर सिक्खों ने किया प्रदर्शन, आरपार की लड़ाई का दिया अल्टीमेटम

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!