UP News:
रामपुर में चाची-भतीजे का विवादित अफेयर थाने में शादी में बदल गया। पुलिस स्टेशन में वरमाला और सिंदूर, पूरे इलाके में चर्चा का विषय।

रामपुर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। यहाँ एक युवक ने अपनी ही सगी चाची से शादी कर ली, और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह शादी पुलिस स्टेशन के अंदर हुई। इस घटना से महिला के चाचा नूरपाल गहरे सदमे में हैं और उनका कहना है, “मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया।”
तीन साल छुप-छुप कर चला अफेयर
पटवाई थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्वरूप नामक युवक और उसकी चाची चंचल के बीच पिछले तीन सालों से अफेयर चल रहा था। युवक चाची से मिलने उसके घर दीवार फांदकर जाया करता था, और इस बात की भनक चाचा को नहीं लग सकी।
लेकिन जैसे ही गांव में अफेयर की चर्चा फैली, चाचा को सब सच पता चला। जब परिवार ने इस संबंध में चंचल से बात की, तो उसने साफ कह दिया कि वह अब भतीजे के साथ रहना चाहती है, जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।

पुलिस थाने में वरमाला और सिंदूर
इसके बाद चाची चंचल थाना पटवाई पहुंची और भतीजे के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। चाची ने भतीजे को धमकी दी कि अगर शादी नहीं हुई तो उसे जेल में चक्की पीसनी पड़ेगी।
अचानक ही पुलिस की मौजूदगी में थाने में ही वरमाला डालकर भतीजे को पति बनाया गया और मांग में सिंदूर भरवाया गया। इस तरह चाचा से बिना तलाक लिए चाची ने अपने भतीजे को पति बना लिया।
रिपोर्ट – तासीन मो0 फैयाज ख़ान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
-
Barabanki: पूर्व सभासद और गुर्गों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाक़े में दहशत, नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल
-
Barabanki: बाबा का पुरवा गांव के ऊपर मंडराता दिखा संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण; पुलिस ने बताया अफवाह
-
Barabanki: ‘बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, कटोरा लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी; भीख मांग कर जताया आक्रोश
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















