
नोएडा, 23 जुलाई 2025।
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नोएडा यूनिट ने 22 जुलाई को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में संचालित एक फर्जी ‘विदेशी दूतावास’ का पर्दाफाश किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी हर्ष वर्धन जैन, पुत्र जे.डी. जैन, निवासी केबी-45 कविनगर, को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हर्ष वर्धन कथित तौर पर केबी-35 कविनगर में किराए के मकान में ‘वेस्ट आर्कटिक’ नामक तथाकथित देश का दूतावास संचालित कर रहा था। वह स्वयं को West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे कथित माइक्रोनेशन देशों का राजनयिक (काउंसल/एंबेसडर) बताता था। आरोपी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों से यात्रा करता था और अपनी छवि को प्रभावशाली दिखाने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ मॉर्फ की गई तस्वीरों का उपयोग करता था।

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और हवाला रैकेट की आशंका
जांच में सामने आया है कि हर्ष वर्धन निजी कंपनियों और व्यक्तियों को विदेशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करता था। इसके साथ ही, वह शेल कंपनियों के ज़रिए हवाला रैकेट चलाने में भी संलिप्त था। सूत्रों के अनुसार, आरोपी के चंद्रास्वामी और कुख्यात अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर अदनान खगोशी से भी पुराने संपर्क रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में उसके पास से अवैध सैटेलाइट फोन बरामद हुआ था, जिस पर थाना कविनगर में केस दर्ज है।

बरामद सामग्री
एसटीएफ ने मौके से भारी मात्रा में संदिग्ध और जालसाज़ी से संबंधित सामान बरामद किया है, जिनमें शामिल हैं:
-
डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी चार गाड़ियां
-
माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमैटिक पासपोर्ट
-
विदेश मंत्रालय की मोहर लगी कूटरचित दस्तावेज़
-
दो फर्जी पैन कार्ड
-
34 विभिन्न मोहरें, जिनमें विदेशी कंपनियों और देशों की मुहरें शामिल हैं
-
दो फर्जी प्रेस कार्ड
-
₹44.70 लाख नकद
-
कई देशों की विदेशी मुद्रा
-
18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट्स
-
कंपनियों और विदेशी संस्थाओं के कई दस्तावेज
कानूनी कार्यवाही जारी
एसटीएफ की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना कविनगर, गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों से भी जांच में सहयोग की अपेक्षा है।
पुलिस एवं खुफिया एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि आरोपी का नेटवर्क देश और विदेश में किस हद तक फैला हुआ है, और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति या संस्था भी शामिल है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बेटी पैदा होने की सजा…पति ने वीडियो कॉल पर दिखाई बेवफाई; फिर कहा ‘तलाक, तलाक, तलाक’ — आपको झकझोर देगी कैसरजहां की ये दर्दनाक दास्तान!
-
Barabanki: आस्था हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप
-
बाराबंकी: कॉलेज बस पर दबंगों का हमला, शिक्षक गंभीर रूप से घायल, महिला स्टाफ और छात्राओं से भी की गई मारपीट
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
453
















