अम्बेडकर नगर-यूपी।
यूपी के अम्बेडकर नगर में 36 वर्षीय युवक की ईट से कूच कूच कर निर्मम हत्या कर दी गयी। इस दुस्साहसिक वारदात की जानकारी मिलते ही इलाक़े में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बिजली विभाग में प्राइवेट कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। शक़ के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले को खंगालना शुरू कर दिया है।
अम्बेडकर नगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के वल्लीपुर गाँव निवासी काजू उपाध्याय पुत्र वीरेंद्र प्रताप उपाध्याय का शव सोमवार की सुबह गांव के निकट खडंजे के किनारे पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के शव के पास से ईट मिले हैं, जिससे कूच कूचकर हत्या की गयी है। गले पर भी चोट के गहरे निशान मिले हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बिजली विभाग मे प्राइवेट कर्मचारी के रुप मे कार्यरत था। जिसकी मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। वही सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत मे लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,756
















