UP NEWS: आरटीओ दफ्तर में उड़ रही सीएम योगी के आदेशो की धज्जियां, शाम 05 बजे के बाद सजती है दलालों की महफ़िल, बाहरी व्यक्ति करता है प्रशासनिक काम…देखे वीडियो

 

बांदा-यूपी।
यूपी के बांदा ज़िले के आरटीओ ऑफिस से भ्रष्टाचार और नाफरमानी की हैरान कर देने वाली तस्वीरे सामने आई है। सीएम योगी के कड़े निर्देशो के बाद भी यहां शाम के 05 बजे के बाद ARTO के कंप्यूटर पर एक बाहरी व्यक्ति द्वारा प्रशासनिक कार्य करने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद अब बांदा के आरटीओ मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़े :  पहली पत्नी के रहते रचाई दूसरी शादी, दहेज नही मिला तो मारपीट कर उसे भी घर से दिया निकाल, केस दर्ज

मामला बांदा जनपद के संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का है। जहां एआरटीओ शंकर सिंह की आईडी और पासवर्ड से कंप्यूटर खोलकर एक बाहरी व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्रेशन व ट्रांसफर जैसे जरूरी कामकाज निपटाने का वीडियो वायरल हो रहा है। हैरानी वाली बात यह है कि आरटीओ दफ्तर के चपरासी से लेकर अधिकारी तक इस व्यक्ति को न पहचानने का दावा कर रहे हैं। लेकिन लोगो के अनुसार वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति का नाम बलवंत है जो रोज़ाना शाम 05 बजे के बाद ही दफ्तर आता है। इसके आने के बाद आरटीओ दफ्तर में दलालों का जमावड़ा लग जाता है। बांदा के आरटीओ ऑफिस में काफी समय से यह खेल चलता आ रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरे पर नजर पड़ते ही इस व्यक्ति की सिटी पट्टी गुम हो जाती है। परिचय पूछने पर यह व्यक्ति अपना फर्जी नाम बता करके वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है। यह वीडियो सामने आने के बाद बांदा के आरटीओ दफ्तर में फैले भ्रष्टाचार की कलई एक बार फिर खुल गयी है। वही इस बारे में जब बांदा के आरटीओ सौरभ सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  बाराबंकी पुलिस का नया कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर हज़ार रुपए का काट दिया चालान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!