Barabanki: चाइनीज मांझे से बड़ा हादसा टला, ड्यूटी से लौट रहे दो सिपाहियों ने ऐसे बचाई राहगीरों की जान… VIDEO

 


बाराबंकी, यूपी।
सोमवार, 23 जून की शाम को बाराबंकी शहर के पटेल तिराहे से कुछ ही दूरी पर स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने मुख्य सड़क पर अचानक एक चाइनीज मांझा आ गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन, सिविल लाइंस चौकी पर तैनात दो जाबांज सिपाहियों की तत्परता और सूझबूझ से कई राहगीरों की जान बच गई।
जानकारी के मुताबिक, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की चौकी सिविल लाइन्स में तैनात सिपाही सौरभ कुमार और अनवर किसी वीआईपी कार्यक्रम से ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने सड़क पर चाइनीज मांझा देखा, उन्होंने बिना देर किए अपना वाहन रोका और तुरंत मांझे की ओर दौड़े। ट्रैफिक रोककर दोनों ने मांझे को सड़क से किनारे करने की कोशिश की, जिससे उनके हाथों में हल्की खरोंचें भी आ गईं। बाद में, उन्होंने उस खतरनाक मांझे को सड़क से हटाकर एक पेड़ की डाल में बांध दिया।

अगर इन दोनों सिपाहियों ने तुरंत कार्रवाई न की होती, तो कई राहगीर गंभीर रूप से घायल हो सकते थे, क्योंकि यह मार्ग शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है और यहाँ प्रति मिनट सैकड़ों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है।
स्थानीय लोगों ने सिपाहियों की इस कार्रवाई की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि “आज खाकी फरिश्ता बनकर मौके पर आ गई, नहीं तो कोई न कोई अप्रिय घटना अवश्य हो जाती।” राहगीरों ने प्रशासन से चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और इसका उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। लोगों का कहना है कि यह मांझा आम इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी जानलेवा बन चुका है। लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर घटनाओं के बाद ही विभाग क्यों जागता है और पहले से कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। चाइनीज मांझे से आखिर शहर वासियों को कब आजादी मिलेगी?
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : UP News: “अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं किसी और की अमानत हूं…” सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को दी धमकी, दीवार फांदकर प्रेमी संग हुई फरार

यह भी पढ़ें : Lucknow: स्टाम्प विभाग में CM योगी का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, 202 तबादले रद्द, IAS समीर वर्मा पर गिरी गाज!

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!