
मुंबई, महाराष्ट्र।
मुंबई के एक नामी स्कूल में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 40 वर्षीय एक महिला शिक्षिका पर अपने ही 16 वर्षीय छात्र का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। यह घटनाक्रम पिछले एक साल से चल रहा था, और मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षिका शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इसके बावजूद, उसने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र को कई मौकों पर परेशान किया। शिक्षिका, जो स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती थी, कथित तौर पर छात्र के प्रति आकर्षित हो गई और उसे बहलाने की कोशिश करने लगी। जब छात्र नहीं माना, तो शिक्षिका ने छात्र की एक दोस्त से संपर्क साधा।
पुलिस ने बताया कि शिक्षिका ने एक बार छात्र को एक सुनसान जगह पर ले जाकर जबरदस्ती उसके कपड़े उतार दिए और फिर उसका यौन उत्पीड़न किया। जब छात्र इस कृत्य से असहज महसूस करने लगा, तो शिक्षिका ने उसे एंटी-एंग्जायटी दवाएं दे दीं।
इसके बाद, शिक्षिका जब भी छात्र से मिलती, उसे कथित तौर पर नशा करने पर मजबूर करती और फिर उसका यौन उत्पीड़न करती थी। यह भयावह सिलसिला लगभग एक साल तक चला। पीड़ित छात्र के परिवार ने उसके बर्ताव में अचानक बदलाव महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने उससे पूछताछ शुरू की। अपनी मानसिक स्थिति से जूझते छात्र ने अंततः अपने माता-पिता को इस पूरे भयानक सच के बारे में बताया।
परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद, पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले पर अभी तक स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह घटना शिक्षा के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करती है और समाज में गंभीर सवाल खड़े करती है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : हवा में उड़ती फ्लाइट में ‘अटक’ गई मासूम की सांस, फरिश्ता बना पीलीभीत का डॉक्टर; बचाई मासूम की जान! जाने पूरा मामला
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी को झटका: हाईकोर्ट का पत्नी और बेटी को हर महीने ₹4 लाख देने का आदेश, हसीन जहां नाखुश, दोबारा जाएंगी कोर्ट
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,343
















