Lucknow: आलमबाग में दोहरा हत्याकांड, दामाद ने चाकू से गोदकर सास-ससुर का बेरहमी से किया क़त्ल; पड़ोसियों ने दबोचकर पुलिस के किया हवाले

 


लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा गाँव में बुधवार रात हुए एक दोहरे हत्याकांड से पूरा इलाका सहम गया। एक दामाद ने अपने सास और ससुर की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय निवासियों ने हत्यारे दामाद को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आलमबाग के गढी कनौरा में रहने वाले अनंत राम रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे। उन्होंने अपनी बेटी पूनम की शादी 2016 में निशातगंज निवासी जगदीप से की थी। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण पूनम पिछले लगभग पाँच सालों से अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थी।
बुधवार को जगदीप अपनी पत्नी और ससुर से बात करने के लिए गढ़ी कनौरा आया था। बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि जगदीप ने साथ लाए झोले में से चाकू निकालकर अपनी सास और ससुर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
शोर-शराबे की आवाज़ सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुँचते, दामाद दोनों का कत्ल कर चुका था। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे जगदीप को पड़ोसियों ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
आरोपी दामाद जगदीप
जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुँची और गंभीर रूप से घायल अनंत राम और उनकी पत्नी को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस पूरे मामले पर डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे गढ़ी कनौरा गाँव में एक युवक द्वारा अपने सास-ससुर को चाकू मारने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल ले गई, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

डीसीपी ने पुष्टि की कि आरोपी जगदीप को जनता ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : ‘आई लव यू’ कहना और हाथ पकड़ना यौन उत्पीड़न नहीं: बॉम्बे हाईकोर्ट ने POCSO मामले में आरोपी को बरी किया

यह भी पढ़ें : हवा में उड़ती फ्लाइट में ‘अटक’ गई मासूम की सांस, फरिश्ता बना पीलीभीत का डॉक्टर; बचाई मासूम की जान! जाने पूरा मामला

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पोखरा चीनी मिल के नए पेराई-सत्र का किया शुभारंभ

और पढ़ें

error: Content is protected !!