लखनऊ-यूपी।
प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग (सीधी भर्ती) के 13 ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षको को जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त शुक्रवार को उनके ट्रेनिंग वाले जिलों में ही नियमित तैनाती दी गयी है। व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ऋषभ यादव को जहां पुलिस कमिशनरेट लखनऊ में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है वही गरिमा पंत को पड़ोसी जनपद बाराबंकी में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
इसी क्रम में बुलंदशहर में व्यवहारिक प्रशिक्षण ले रहे प्रखर पांडे को बुलंदशहर में ही नियमित तैनाती दी गयी है। वही कुलवीर सिंह को कन्नौज, अमित पाठक को हाथरस, सुश्री इशिका सिंह को शाहजहांपुर, पृथुयस्शय पुनीत मिश्रा को औरैया, फहद अली को चित्रकूट, उदित नारायण पालीवाल को गोण्डा, शशांक शेखर त्रिपाठी को प्रतापगढ़, प्रियम राजशेखर पांडे को संतकबीर नगर, अजय कुमार को बरेली, राज सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से बहराइच जनपद में नियमित तैनाती दी गयी है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
442
















