
लखनऊ-यूपी।
लखनऊ पूर्वी से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश श्रीवास्तव पर एक मीट विक्रेता ने 10 लाख रुपए सालाना की रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। मीट विक्रेता का कहना है कि रंगदारी देने से असमर्थता जताने पर भाजपा विधायक ने गोली मरवाकर हत्या करवाने और पाकिस्तानी नागरिक बनवाकर फर्ज़ी मुकदमे में फँसवाने वे आतंकवादी साबित करने की धमकी दी है। पीड़ित मीट विक्रेता ने गाजीपुर थाने में तहरीर देकर बीजेपी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
इंदिरा नगर के मुंशीपुलिया पर मीट शॉप चलाने वाले रईस पुत्र मोहम्मद हनीफ ने गाजीपुर थाने में तहरीर देकर बताया है कि 8 मार्च की शाम कुछ लोग उसकी दुकान पर आए और कहा कि इंदिरा नगर विधायक ओ पी श्रीवास्तव ने बुलाया है। रविवार 12 बजे तक विधायक जी के आवास पर जाकर मिल लो। रईस के मुताबिक रविवार 9 मार्च की सुबह करीब 11 बजे जब वो विधायक ओ पी श्रीवास्तव के आवास पर गया तो वहां काफी देर इंतेज़ार करवाने के बाद विधायक जी मिलने के लिए आए। रईस ने जब अपना परिचय बताया तो विधायक ने कहा कि तुम मीट शॉप से बहुत पैसा कमा रहे हो इसलिए तुम्हे हर साल 10 लाख रुपए मुझे देना पड़ेगा।
रईस के मुताबिक जब उसने 10 लाख देने में असमर्थता व्यक्त की तो विधायक ओ पी श्रीवास्तव भड़क गए और मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां और साम्प्रदायिक टिप्पणी करते हुए गोली मरवाकर हत्या करवा देने व फर्ज़ी मुकदमे लदवाकर पाकिस्तानी नागरिक बनवा देंने के साथ ही आतंकवादी साबित कर फर्ज़ी मुकदमे में फँसवाने की धमकी देने लगे। आरोप है कि विधायक के आदमी और निजी सुरक्षाकर्मियों ने उसे चारो तरफ से घेर लिया और बंधक बनाने का प्रयास करने लगे। लेकिन इसी दौरान विधायक से मिलने कुछ जनता के लोग और वकील आ गए उन्होंने विधायक को समझाया और उसे वहां से जाने को कहा। रईस ने बताया कि विधायक के आवास से बाहर निकलते ही उसने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को भी सूचित किया जिसका इवेंट नम्बर P09032508469 है।
रईस का कहना है कि इस घटना के बाद वो काफी डरा हुआ है। उसने रविवार को ही गाजीपुर थाने में तहरीर देकर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने व उसे न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई है। वही दूसरी तरफ विधायक ओ पी श्रीवास्तव आरोपो को निराधार बता रहे हैं। उनका कहना है कि रईस की मीट शॉप से पूरे एरिया में होने वाली गंदगी से स्थानीय नागरिकों को परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी को लेकर उनके द्वारा की गई कार्यवाही से नाराज़ होकर मीट व्यवसायी ने उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा शिकायती पत्र दिया है। बहरहाल सच क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकता है।

रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,345
















