Lucknow: अगले पांच वर्षों में 5000 महिला समूहों की 50 हज़ार सदस्यों को रेशम उत्पादन एवं उद्योग से जोड़ेगी योगी सरकार

 


लखनऊ-यूपी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेशम उत्पादन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं रेशम विभाग के बीच एमओयू साइन किया गया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में समझौते के तहत अगले पांच वर्षों में 5000 महिला समूहों की  50,000 सदस्यों को रेशम उत्पादन एवं उद्योग से जोड़ा जाएगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रेशम स्टाल का निरीक्षण किया और ‘रेशम सखियों’ के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने के निर्देश दिए।

Sitapur: पहले फोन पर दी धमकी…फिर दिनदहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार को गोलियों से भून डाला, चाक चौबंद कानून व्यवस्था के दावों की बदमाशों ने खोल दी पोल

प्रदेश में रेशम का वार्षिक उत्पादन 400 मीट्रिक टन है, जबकि खपत 3,500 मीट्रिक टन तक पहुंच चुकी है। सबसे अधिक रेशम की मांग प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में है, जहां इसे मुख्यमंत्री की ओडीओपी योजना के तहत भी शामिल किया गया है। राज्य को रेशम उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस वर्ष मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना प्रारंभ की गई है। पिछले 10 वर्षों में रेशम के निर्यात में 28 गुना वृद्धि हुई है, और यह योजना प्रदेश में रेशम उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगी।

Barabanki: महज़ इस बात को लेकर नाराज़ हो गया दबंग दुकानदार, बेटों के साथ मिलकर दूसरे दुकानदार की कर डाली हॉकी और डंडों से पिटाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल…VIDEO

निदेशक, रेशम विभाग ने जानकारी दी कि अब तक 1050 महिला समूहों को रेशम उत्पादन से जोड़ा जा चुका है। प्रत्येक ब्लॉक में ‘रेशम सखियों’ और ब्लॉक मिशन मैनेजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रेशम उत्पादन, धागा निर्माण, कपड़ा बुनाई और तैयार उत्पादों की बिक्री में दक्षता प्रदान करने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Delhi: निर्विवादित मस्जिद को विवादित ढांचा लिखने वाले जज को पद से हटाए सुप्रीम कोर्ट- शाहनवाज़ आलम

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!