Lucknow: सार्वजनिक माफी के बाद आकाश की बसपा में हुई वापसी, ससुर अशोक सिद्धार्थ को मायावती ने दिखाया नो एंट्री का बोर्ड

 


लखनऊ-यूपी।
रविवार को हुए एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की माफी को स्वीकार कर लिया। दरअसल आकाश आनंद ने रविवार को एक्स पर चार पोस्ट किए। जिसमें उन्होंने मायावती को दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू और आदर्श मानने की बात लिखी। साथ ही प्रण लिया कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए वह अपने रिश्ते-नातों को और खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने देंगे।

Barabanki: फीनिक्स वैली इंफ्राटेक के CMD की काली करतूत, प्लॉट के नाम पर हड़प की ख़ून पसीने की कमाई, पैसा वापस मांगने पर पीड़ितों को दे रहा जान से मारने की धमकी, डीएम से हुई मामले की शिकायत

इसके कुछ घंटों बाद ही मायावती ने एक्स पर ही सिलसिलेवार पोस्ट कर आकाश को माफ़ करने की बात लिखी। अपने पोस्ट में मायावती ने लिखा कि आकाश आनंद ने आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने और सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने की बात लिखी। साथ ही आगे से अपने ससुर की बातों में नहीं आकर बसपा और मूवमेंट के लिए जीवन समर्पित करने का वादा किया। इसके मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने लिखा कि वैसे पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी मांगने और आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार संपर्क करता रहा है। आज उसने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
हालांकि मायावती ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल पार्टी का कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि वैसे अभी मैं स्वस्थ्य हूं और जब तक पूरी तरह स्वस्थ्य रहूंगी, मान्यवर कांशीराम जी की तरह पार्टी और मूवमेंट के लिए समर्पित रहकर कार्य करती रहूंगी। ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। मायावती ने लिखा कि मैं अपने निर्णय पर अटल हूं और रहूंगी। हालांकि मायावती ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां माफ करने लायक नहीं हैं। उन्होंने गुटबाजी जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के कैरियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे में अशोक सिद्धार्थ को माफ करने और पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।

रिपोर्ट – नौमान माजिद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!