Lucknow: शादी समारोह के बीच मैरिज लॉन में घुसा तेंदुआ, कई लोगो पर बोला हमला, वन दरोगा समेत कई घायल, मची भगदड़…देखे वीडियो

 

लखनऊ-यूपी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एमएम लॉन में चल रहे शादी समारोह के बीच अचानक एक तेंदुआ लॉन के अंदर पहुंच गया। लॉन के अंदर तेंदुए को चहलकदमी करते देख वहां हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए लॉन से बाहर भागने लगे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू करने का प्रयास किया तो तेंदुए ने हमला बोलकर एक वन दारोगा को घायल कर दिया और फरार हो गया।

Barabanki: इंदिरा नहर में उतराता मिला 25 दिन से लापता लखनऊ नगर निगम के कर्मचारी का शव, परिवार में मचा कोहराम

पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एमएम लॉन में शादी समारोह चल रहा था। शादी में आये मेहमान नाश्ता कर रहे थे इसी दौरान अचानक एक तेंदुआ वहां पहुंच गया। जिसे देखकर भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। भगदड़ में दो कैमरामैन भी चोटहिल हो गए। इस बीच तेंदुआ भागता हुआ हॉल की छत पर पहुंच गया। तेंदुए को देख एक व्यक्ति जान बचाने के लिए लॉन की छत से कूद गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अफरातफरी के बीच पुलिस और वन विभाग की टीम को तेंदुए की सूचना दी गयी। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को रेस्क्यू करने का प्रयास किया। इस बीच तेंदुआ बाहर निकला और उसने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में मलिहाबाद रेंज में तैनात वन दारोगा मुकद्दर अली घायल हो गए। इस दौरान वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए फायर भी किया, लेकिन उसे शॉट नहीं लगा। जिसके बाद तेंदुआ गायब हो गया।

देखे तेंदुए के हमले का वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूरी पर बीते 3 महीने से बाघ की दहशत हैं। अब तेंदुए आने की सूचना से लोग परेशान हैं। लॉन में भारी पुलिस बल के साथ वन विभाग की टीम ने लॉन और आसपास के इलाके में सर्च आपरेशन जारी कर दिया है। वन विभाग और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही अकेला न निकलने की भी हिदायत दी है। छतों के दरवाजे को बंद रखने को बोला गया है।
फ़ोटो : रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम
फ़ोटो : घायल वन दरोगा मुकद्दर अली
रिपोर्ट – नौमान माजिद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Lucknow: विकास नगर सेक्टर 7 में आवारा कुतिया का आतंक, 2 दर्जन से ज्यादा लोगो को बना चुकी शिकार, हमला करते वीडियो वायरल, सो रहे नगर निगम के जिम्मेदार….देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!