लखनऊ-यूपी।
महान संत गुरु रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि संत रविदास का जीवन सत्य, समानता और मानवता के सिद्धांतों पर आधारित था। उनका जीवन सामाजिक समरसता की दिशा में प्रेरित करता है।
राज्यपाल महोदया ने कहा कि संत रविदास का उपदेश आज भी समाज में व्यापक प्रभाव डालता है और उनके विचार हमें समानता, भाईचारे और प्रेम की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देते हैं। उनके आदर्शों का पालन करके हम एक समृद्ध समाज की ओर अग्रसर हो सकते हैं। वही प्रदेश की योगी सरकार ने संत रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। उत्तरप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग के अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार की तरफ से इस सम्बंध में विज्ञप्ति जारी की गई है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
262
















