Lucknow: रमज़ानुल मुबारक को लेकर आयोजित हुई नागरिक सुरक्षा और पुलिस प्रशासन की अहम बैठक


लखनऊ-यूपी।
रमज़ान को लेकर आज शनिवार को नागरिक सुरक्षा और पुलिस प्रशासन के साथ एक आवश्यक बैठक अकबरी गेट स्थित गोल्डन पैलेस में आयोजित करी गयी। चीफ़ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में लखनऊ पुलिस कमिश्नरी के डीसीपी विश्वजीत सिंह, नागरिक सुरक्षा कोर लखनऊ के प्रखंड चौक, यहियागंज, राजाजीपुरम और वजीरगंज के सैकड़ों वार्डन और पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Barabanki:  काले जादू के नाम पर महिला से की लाखो की ठगी, फिर पड़ोसी की लड़की और मुरीद की कार लेकर फरार हो गया ढोंगी बाबा, केस दर्ज

डीसीपी विश्वजीत ने कहा रमज़ान में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन एवं नागरिक सुरक्षा के वार्डेन पूरी तरह से मुस्तैद रहते हैं, जिला प्रशासन के साथ साथ वार्डेनों की मौजूदगी से कई कार्य संपादन हुए हैं और आगे भी सहयोग से होते रहेंगे। चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा ने कहा निस्वार्थ सेवा के लिए अपनी पहचान बनाने वाले वार्डेनों की सेवाओं से हर कार्य संभव हो पाते हैं जो पूरी तत्परता के साथ अपना समय देकर अंजाम देते हैं।

Barabanki: वकीलों को महंगी पड़ी डीएम को ज्ञापन देंने की ज़िद, पुलिस-प्रशासन ने 11 नामजद समेत 5 दर्जन अधिवक्ताओं पर दर्ज कराई FIR

बैठक से पूर्व चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा ने डीसीपी एवं एडीसीपी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसी कड़ी में स्टॉफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन ऋतुराज रस्तोगी, सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, मुकेश कुमार, डिविजनल वार्डेन सुनील कुमार शुक्ला, संजय जौहर, डिप्टी डिविजनल वार्डन हरीश चंद्रा, जगदीश यादव, स्टाफ अफसर राजेन्द्र श्रीवास्तव, मो0 अयाजउद्दीन, रामगोपाल सिंह, सुमित साहू ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Lucknow:  ऐतिहासिक डिनर पार्टी में एक साथ दिखा सत्ता पक्ष और विपक्ष, सीएम योगी समेत सभी दलों के विधायको ने उठाया राज्यपाल आनंदीबेन की मेज़बानी का लुत्फ़

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!