Lucknow: भीषण सड़क हादसे में बाराबंकी निवासी 32 वर्षीय युवक की मौक़े पर हुई दर्दनाक मौत

 

लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर बुधवार देर रात करीब सवा नौ बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक बाराबंकी ज़िले के चिरैया बाग गांव का रहने वाला था। पुलिस परिजनों को सूचना देने के बाद विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: ड्रग तस्करी के मामले में चौकी इंचार्ज समेत दो बीट सिपाहियो पर एसपी ने गिराई गाज, किया निलंबित, कोतवाल के ख़िलाफ़ भी बैठाई विभागीय जांच

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे पर स्थित राजेश्वर ढाबा के पास बुधवार देर रात करीब नौ बजे अज्ञात वाहन ने लखनऊ से बाराबंकी की तरफ जा रही एक बाइक में भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची थाना गोसाईगंज पुलिस ने जांच की तो मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान अरविन्द (32) पुत्र राम सुरेश निवासी चिरैया बाग मज़रे मिर्जापुर, धौरहरा तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी के रूप मे हुई। मृतक के परिवार वालों को सूचना देकर पुलिस अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: आधी रात को दरवाज़े पर मुर्गे के नाखून डालकर जादू-टोना करता था पति, विरोध करने पर दे दिया तीन तलाक़, दो महीने से इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!