Lucknow: नशे में धुत स्कॉर्पियो ड्राइवर ने ढाबे में घुसाई गाड़ी, लोगो ने भागकर बचाई जान; CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना… Video 

 


लखनऊ, 21 जुलाई 2025|
राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अहिमामऊ इलाके में स्थित सिवाज ढाबे पर शनिवार रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अचानक बेकाबू होकर ढाबे के अंदर जा घुसी। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हादसे की पूरी वारदात ढाबे में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ढाबे में बैठकर खाना खा रहे थे लोग, अचानक घुस गई कार
शनिवार रात करीब 11 बजे की इस घटना में ढाबे में मौजूद दर्जनों लोग खाना खा रहे थे। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ढाबे में घुसती है, टेबल-कुर्सियों को तोड़ती हुई आगे बढ़ती है और वहां बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं।

नशे में था ड्राइवर, हादसे के बाद फरार
पुलिस के मुताबिक, स्कॉर्पियो का ड्राइवर नशे की हालत में था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले कार में सवार युवक ढाबे पर ही शराब पी रहे थे। हादसे के तुरंत बाद आरोपी ड्राइवर और उसके साथी मौके से फरार हो गए।
कार सीज, ड्राइवर की तलाश जारी
सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को मौके से जब्त कर लिया है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर और CCTV फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।
टॉनिक क्लब से निकलकर ढाबों की ओर जाता है ‘शराबियों का काफिला’
स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार की रातों में समिट बिल्डिंग स्थित टॉनिक क्लब से नशे में धुत लोग देर रात ढाबों पर खाना खाने आते हैं। इस दौरान अक्सर शराब के नशे में हंगामा, बवाल और सड़क पर शराब पीने जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। सिवाज ढाबा भी इसी तरह के घटनाक्रम का शिकार हुआ।

सड़क सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल
इस घटना ने एक बार फिर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की लापरवाही और प्रशासन की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि इस भयावह हादसे में कोई जान नहीं गई, लेकिन यदि कुछ पल और देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
CCTV VIDEO वायरल
पूरा हादसा CCTV कैमरे में कैद हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो कैसे ढाबे में घुसती है और वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों में गुस्सा और डर दोनों देखा जा रहा है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!