Lucknow: दुबग्गा में एलडीए की बड़ी कार्रवाई, तीन अवैध व्यावसायिक निर्माण सील, मचा हड़कंप 

 


लखनऊ, 21 जुलाई।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने दुबग्गा इलाके में अवैध रूप से बनाए जा रहे तीन व्यावसायिक निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में जारी अवैध निर्माण विरोधी अभियान के तहत की गई।
तीन जगहों पर एक साथ कार्रवाई
एलडीए के प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि:
  • पहला मामला: लल्ला यादव व अन्य द्वारा लीलाखेड़ा (जेहटा काकोरी रोड) में करीब 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में दुकानों का निर्माण अवैध रूप से कराया जा रहा था।
  • दूसरा मामला: अवधेश कुमार द्वारा चन्द्रावली हॉस्पिटल के पास, झाकर बाग चौराहा (जेहटा काकोरी रोड) के नजदीक लगभग 150 वर्गमीटर भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था।
  • तीसरा मामला: मोहम्मद उमर द्वारा बेगरिया रोड, दुबग्गा में एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण बिना किसी स्वीकृति के कराया जा रहा था।
बिना नक्शा पास कराए कर रहे थे निर्माण
तीनों ही निर्माण प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे थे, जो कि एलडीए के नियमों का उल्लंघन है। नियमों के तहत ऐसे निर्माण अवैध माने जाते हैं और इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाती है।
एलडीए ने दी चेतावनी
एलडीए अधिकारियों ने साफ किया है कि शहर में किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!