Lucknow: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, भारी तादाद में ATM कार्ड बरामद

 


लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एटीएम बूथ पर लोगों के कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में 19 जुलाई की रात करीब 9:15 बजे की गई।
पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का सरगना ज्ञानेंद्र शुक्ला (निवासी – प्रतापगढ़) शामिल है। उसके साथ उमेश यादव (प्रतापगढ़), रोशन सिंह, शिवप्रकाश सिंह और विपेंद्र सिंह (तीनों निवासी – प्रयागराज) को भी हिरासत में लिया गया है।
गिरोह का तरीका: पहले पिन झांका, फिर कार्ड बदला
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम बूथ में पहले से मौजूद रहते थे और यूजर्स का पिन कोड छुपकर देख लेते थे। इसके बाद उन्हें बातों में उलझाकर या हल्का धक्का देकर उनका कार्ड बदल देते थे। असली कार्ड लेकर ये आरोपी अगल-बगल के किसी दूसरे बूथ से पूरी रकम निकाल लेते थे।
अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश
गिरोह उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी सक्रिय था। लंबे समय से एसटीएफ इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। हाल ही में लखनऊ के विभिन्न इलाकों में एटीएम ठगी की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
क्या मिला अपराधियों के पास से
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से:
  • 75 एटीएम कार्ड
  • चार मोबाइल फोन
  • नकद ₹5,090
  • एक फ्रोंक्स कार बरामद की है।
तत्काल मिली सफलता
सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य एक फ्रोंक्स कार से लखनऊ में घूम रहे हैं और एटीएम बूथों को निशाना बना सकते हैं। इस पर इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर पूरी गिरोह को रंगे हाथों दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना गोसाईगंज में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।
सावधानी ही सुरक्षा है
एसटीएफ ने आमजन से अपील की है कि वे एटीएम का उपयोग करते समय सतर्क रहें:
  • पिन कोड डालते समय उसे ढककर डालें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति की सहायता न लें।
  • कोई असामान्य गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
यह कार्रवाई उन नागरिकों के लिए बड़ी राहत है जो अक्सर ऐसे गिरोहों का शिकार बनते हैं। एसटीएफ की इस सफलता से उम्मीद की जा रही है कि एटीएम ठगी के अंतरराज्यीय नेटवर्क पर अब प्रभावी लगाम लगेगी।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!