
लखनऊ-यूपी।
राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां दुश्मनी निकालने के लिए एक शख्स ने आधुनिक हथियारों की जगह मध्य काल में इस्तेमाल होने वाले धनुष-बाण पर भरोसा जताया है। इस शख्स ने हजरतगंज स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) कार्यालय में गार्ड ड्यूटी पर तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह के सीने में तीर मारकर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया है। इस घटना ने पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ASI वीरेन्द्र सिंह गेट पर डयूटी कर रहे थे इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति नज़र आया। उन्होंने उससे पूछताछ करी और वहां से जाने को कहा। इसपर संदिग्ध व्यक्ति थोड़ा पीछे गया और अपने झोले में से तीर कमान निकाल कर ASI वीरेन्द्र सिंह पर तीर चला दिया। कमान से निकला तीर सीधा ASI के सीने में जा घुसा। मौक़े पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साहस दिखाते हुए संदिग्ध पर काबू पाया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
https://x.com/BarabankiE/status/1926394193502482913?t=198Y8THyHIhrWsUSbN65zA&s=19
घटना की सूचना मिलते ही थाना हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल एएसआई को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Barabanki: घरवालों से छिपाकर युवती इंस्टाग्राम पर करती थी ‘किसी’ से बात, फिर अचानक…..
पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कानूनी कार्यवाहियां भी तेजी से की जा रही हैं। वही इस घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है, खासतौर पर हजरतगंज जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में इस तरह का हमला होना चिंता का विषय है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
833
















