Barabanki में बहन की शादी के दिन युवक की हत्या का मामला: ढाई माह बाद जागी न्याय की उम्मीद, कोर्ट ने आरोपियों पर FIR दर्ज करने का दिया आदेश, मचा हड़कप 

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बहन की शादी के दिन अचानक घर से गायब हुए युवक का शव अगले दिन रेलवे लाइन किनारे मिलने के मामले में ढाई माह बाद न्याय की उम्मीद जगी है। फतेहपुर पुलिस को अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करना होगा। यह घटना सुढ़ियामऊ स्थित कंधा गांव की है, जहाँ मृतक के परिवार ने शुरुआत से ही हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हो पा रहा था।
मृतक नूरुद्दीन के भाई मोहम्मद जीशान ने बताया कि 21 अप्रैल 2025 को उनकी छोटी बहन की शादी थी। नूरुद्दीन ने दिन भर शादी समारोह की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। शाम को गांव के तीन युवक दो बाइकों पर आए और नूरुद्दीन को किसी जरूरी काम का बहाना बनाकर अपने साथ ले गए। अगले दिन सुबह रेलवे लाइन किनारे नूरुद्दीन का शव बरामद हुआ, जिसके सिर के पीछे गहरी चोट लगी हुई थी।
पीड़ित परिवार ने फतेहपुर पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को हत्या की तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को हादसा दिखाने की कोशिश की और मुकदमा दर्ज नहीं किया। मोहम्मद जीशान ने स्पष्ट तौर पर बताया कि उनके भाई की हत्या गांव की एक लड़की के चक्कर में हुई थी, और उन्होंने पुलिस को इसके सारे सबूत भी उपलब्ध कराए थे। परिवार का आरोप है कि हत्या के पीछे एक बड़ी सियासी ताकत ने पुलिस को कार्रवाई करने से रोका।
जीशान ने यह भी बताया कि देर रात तक नूरुद्दीन के मोबाइल पर अज्ञात लोगों ने बात की थी, जिसकी धमकी भरे लहजे में रिकॉर्डिंग भी मिली थी। इतना सब कुछ होने के बाद भी, एक गरीब परिवार अपना मुकदमा दर्ज कराने में कामयाब नहीं हो पाया। दूसरी ओर, बदमाशों ने हत्या को हादसा दिखाने के प्रयास में शव को रेलवे किनारे फेंक दिया था।
कहीं सुनवाई न होने पर, पीड़ित जीशान ने बताया कि न्याय पाने का उनके पास न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। अधिवक्ता मोहम्मद उमर मुख्तार ने जानकारी दी कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 173 (4) के तहत, कोर्ट नंबर 18 सुधा सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थानाध्यक्ष फतेहपुर को प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों के आधार पर वीरेन्द्र कुमार उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र भगौती करंधा फतेहपुर, सुनील कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र छंगा करंधा फतेहपुर व सलमान पुत्र अज्ञात के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश दिया है।
फतेहपुर कोतवाली इलाके के कंधा गांव में मुकदमा दर्ज करने का आदेश पहुंचते ही हड़कंप मच गया है। जिन लोगों ने इलाके में यह चर्चा उड़ा रखी थी कि “नेता जी ने मामला दबवा दिया है”, वे अब गांव से फरार बताए जा रहे हैं। यदि इस घटना की ईमानदारी से विवेचना हुई तो इसके खुलासे में कई छिपे हुए चेहरे सामने आ सकते हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली घटना: छात्रा को फर्श पर पटककर 10 मिनट तक गला काटता रहा युवक, मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे लोग…Video

यह भी पढ़ें : लखनऊ पब्लिक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़! 3 अनफिट वाहन सीज, परिवहन विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!