Entertainment: दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बने शाहरुख खान, हॉलीवुड सितारों को छोड़ा पीछे, जानिए 2025 में कितनी है किंग खान की नेटवर्थ

Entertainment:

शाहरुख खान बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर। 2025 में उनकी कुल संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये, टॉम क्रूज और टेलर स्विफ्ट को भी छोड़ा पीछे।

Barabanki

मुंबई/मनोरंजन डेस्क।

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि शोहरत और दौलत के मामले में भी बादशाह हैं। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान अब दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं।

 

इतनी है शाहरुख की कुल संपत्ति

2024 में शाहरुख खान की संपत्ति लगभग 7,300 करोड़ रुपये आंकी गई थी। लेकिन सिर्फ एक साल में ही उनकी नेटवर्थ में 5,190 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 2025 में उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 12,490 करोड़ रुपये हो गई है।

Entertainment: दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बने शाहरुख खान, हॉलीवुड सितारों को छोड़ा पीछे, जानिए कितनी है किंग खान की कुल संपत्ति 

हॉलीवुड सितारों को छोड़ा पीछे

शाहरुख की यह अपार संपत्ति अब हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों को भी पीछे छोड़ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने टॉम क्रूज, जेरी सीनफेल्ड और टेलर स्विफ्ट जैसे ग्लोबल स्टार्स को भी मात दे दी है।

 

फिल्मों से लेकर बिज़नेस तक

शाहरुख खान की कमाई का मुख्य स्रोत उनकी फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन हाउस और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) हैं। इसके अलावा उनका दुबई और लंदन में आलीशान घर और मुंबई का मशहूर मन्नत बंगला भी उनकी संपत्ति में शामिल है।

 

सोशल मीडिया पर चर्चा

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का नाम ट्रेंड करने लगा। फैंस उन्हें “ग्लोबल किंग” और “बॉलीवुड का असली बादशाह” कहकर बधाई दे रहे हैं।


 

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!