Barabanki: स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए DM शशांक त्रिपाठी का ताबड़तोड़ निरीक्षण, खामियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

 


बाराबंकी, यूपी।
जनपद में जनस्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़, सुलभ और जवाबदेह बनाने की दिशा में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी लगातार एक्शन मोड में हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव और संबंधित विकास खंड अधिकारियों के साथ हरख, सिद्धौर और हैदरगढ़ विकास खंडों के अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान कई केंद्रों पर खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किए।
हरख पीएचसी में जर्जर भवनों पर कार्रवाई और कंडम सामान हटाने के निर्देश
निरीक्षण की शुरुआत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरख से हुई। यहां जिलाधिकारी ने परिसर में स्थित जर्जर भवनों के तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में अनुपयोगी और कंडम सामग्री पाई गई, जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने तत्काल इसकी नीलामी कर परिसर को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि केंद्र में उपलब्ध दवाओं की सूची हमेशा पूर्ण होनी चाहिए और ओपीडी में आने वाले किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखी जाए, बल्कि सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं केंद्र पर ही उपलब्ध रहनी चाहिए।

सेमरावां पीएचसी: पहुंच मार्ग और साफ-सफाई पर जोर
इसके बाद जिलाधिकारी ने सिद्धौर विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरावां का भी जायजा लिया। यहां उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने वाले मार्ग को तत्काल सुगम बनाया जाए ताकि मरीजों को आने-जाने में परेशानी न हो। साथ ही, परिसर में साफ-सफाई, ओपीडी की स्थिति और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने पर विशेष बल दिया।
मोतिकपुर पीएचसी: डॉक्टर नदारद, वेतन रोकने का निर्देश
सिद्धौर क्षेत्र के पीएचसी मोतिकपुर के निरीक्षण के दौरान परिसर में झाड़-झंखाड़ की स्थिति देखकर डीएम ने भारी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को गैंग लगाकर परिसर की तत्काल सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद में डॉक्टर की अनुपलब्धता की गंभीर शिकायत सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को तुरंत संबन्धित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली की सबसे छोटी लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण इकाई है, जहाँ संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से सेवा देने पर बड़ी आबादी को लाभ पहुंचाया जा सकता है।

फतेहगंज पीएचसी: ग्रामीणों ने सराही सेवाएं
हैदरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज के निरीक्षण में स्थिति संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी ने श्री गौरीशंकर शर्मा, शिव शंकर सहित अन्य ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने केंद्र पर मिल रही चिकित्सा सेवाओं की सराहना करते हुए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया, जो कि एक सकारात्मक पहलू रहा।
टीकारामन पीएचसी और बेहटा उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण: संवेदनशील व्यवहार पर जोर
निरीक्षण के अंतिम चरण में जिलाधिकारी ने टीकारामन पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र बेहटा का भी जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि केंद्र पर आने वाले हर मरीज को उचित परामर्श, जांच और दवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, मरीजों के साथ संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए ताकि वे बिना किसी झिझक के अपनी समस्या बता सकें।
पूरे निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी केंद्रों को साफ-सुथरा रखने, रजिस्टरों का अद्यतन संधारण (नियमित अपडेट), बायोमेडिकल वेस्ट का समुचित निस्तारण और शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ शम्स तबरेज खां, संबंधित खंड विकास अधिकारी और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद

यह भी पढ़ें : UP News: बॉयफ्रेंड के साथ OYO होटल में ठहरी थी पत्नी, पुलिस लेकर पहुंच गया पति; हंगामा देख छत से कूदी महिला… VIDEO 

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

यह भी पढ़ें : Barabanki: जीआईसी निन्दूरा के छात्र विजय ने रच डाला इतिहास, पहले ही प्रयास में NEET उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद का मान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!