Barabanki: कोर्ट के स्टे के बावजूद कांग्रेसी नेता-प्रधान ने किया जमीन पर कब्जा; पीड़ित किसान का दावा- दबंग ने कराई है 3 भाइयों की हत्या, SP से लगाई न्याय और सुरक्षा की गुहार

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक किसान ने अपनी जमीन पर सिविल कोर्ट के स्पष्ट स्टे आदेश के बावजूद अवैध नाला निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस गंभीर मामले में गांव के एक दबंग और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व ग्राम प्रधान सहित अन्य के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से न्याय और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि जब उसने अवैध निर्माण का विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई।
क्या है पूरा मामला?
रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदौरा के रहने वाले पीड़ित ललित चतुर्वेदी और उनके पुत्र ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के दबंग अमरनाथ मिश्रा (जो कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भी हैं), ग्राम प्रधान नेहा, और दिव्यपुष्प मिश्रा उनकी निजी ज़मीन पर अवैध रूप से नाला निर्माण कराने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़ित ललित चतुर्वेदी का कहना है कि उन्होंने इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए सिविल कोर्ट से स्टे आदेश प्राप्त किया था, लेकिन इसके बावजूद भी निर्माण का प्रयास जारी है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने तो यहाँ तक आरोप लगाया कि जब वह रामनगर थाने में कोर्ट के स्टे ऑर्डर की कॉपी रिसीव कराने पहुंचे, तो पुलिस ने उल्टा उन्हें ही थाने में बैठा लिया और पूरी रात बैठाए रखा, जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है।
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का संगीन आरोप
पीड़ित ललित चतुर्वेदी ने विपक्षियों पर एक और बेहद संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके तीन भाइयों की हत्या भी इन्हीं कांग्रेसी नेता और उनके साथियों ने कराई है, जिस पर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने अपनी जान को भी गंभीर खतरा बताया और कहा कि उन्हें घर से निकलने में भी डर लगता है, क्योंकि उन्हें आशंका है कि जिस तरह उनके भाइयों की हत्या करा दी गई, उनकी भी हत्या यह दबंग कांग्रेसी नेता करा देगा।
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या होने और उस पर कोई ठोस कार्रवाई न होने का आरोप रामनगर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। पीड़ित पिता-पुत्र ने पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने और अपनी व परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : UP News: सास-दामाद के बाद अब सामने आया ससुर-बहू का ‘अफेयर’, 55 वर्षीय ससुर ने 18 साल की होने वाली बहू से की शादी, पंचायत ने सुनाया यह फरमान

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : Barabanki: पुलिस महकमे में चली ‘तबादला एक्सप्रेस’, एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कई थानेदारो को दिखाया पुलिस लाइंस का रास्ता; चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में भी बड़ा फेरबदल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!