Barabanki: न्याय मांगने थाने गई दलित महिला से 50 हजार रिश्वत की मांग, न देने पर अभद्रता, सुबेहा थाने के दरोगा सुभाष यादव पर फिर लगे संगीन आरोप

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले के सुबेहा थाने में तैनात एक दरोगा पर दलित महिला से अभद्रता करने, गाली-गलौज करने और उसकी जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का संगीन आरोप लगा है। पीड़िता का दावा है कि इस पूरे मामले में एक पूर्व प्रधान की भी मिलीभगत है, जिससे कानून के रखवालों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्राम गुड़पुरवा की रहने वाली दलित महिला गुड्डा रावत पिछले कई दिनों से अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए सुबेहा थाने के चक्कर काट रही हैं। पीड़िता का आरोप है कि शरीफाबाद ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान आर.के. चौधरी ने पुलिस की मिलीभगत से उसकी जमीन पर कब्जा करवा दिया है।
दरोगा सुभाष यादव पर रिश्वत और अभद्रता का आरोप
गुड्डा रावत ने सीधे तौर पर सुबेहा थाने में तैनात दरोगा सुभाष यादव पर आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, दरोगा ने उनसे 50 हजार रुपये की मांग की। जब महिला ने पैसे देने में असमर्थता जताई और इनकार किया, तो दरोगा ने उसके साथ गाली-गलौज और अभद्रता की।

विवादों में रहते हैं दरोगा सुभाष यादव, थाने की छवि पर सवाल
रिपोर्ट के अनुसार, हल्का नंबर-1 में तैनात दरोगा सुभाष यादव अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में रहते हैं। उन पर पहले भी पैसे मांगने और दबंगों को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं, जिससे सुबेहा थाने की छवि लगातार धूमिल हो रही है।
इस घटना ने एक बार फिर यह गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या दलित होना इस लोकतंत्र में अब भी एक अभिशाप है, और क्या बाराबंकी में दलितों को न्याय मिलना मुश्किल हो गया है। पीड़िता के साथ हुई इस कथित अभद्रता और रिश्वतखोरी के आरोपों पर बाराबंकी जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय से तत्काल संज्ञान लेने की अपेक्षा की जा रही है। यदि इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तो सुबेहा थाने की पहचान एक बार फिर दलाली और दमन के केंद्र के रूप में स्थापित हो सकती है।
रिपोर्ट – अरविन्द सिंह ‘नायक’

यह भी पढ़ें : Hardoi: पेट्रोल पंप पर ‘गुंडई’ का वीडियो वायरल, CNG विवाद में युवती ने कर्मचारी पर तानी रिवॉल्वर, कहा – “इतनी गोलियां मारूंगी पहचान नहीं होगी”; FIR दर्ज… VIDEO

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें :  Barabanki: अमानवीयता की हद पार! घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, असफल रहने पर मुंह में किया पेशाब; FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!