Barabanki: दिन दहाड़े घर में घुसा चोर चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, जमकर कुटाई के बाद किया गया पुलिस के हवाले

Barabanki:

बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के रसौली गांव में दिन दहाड़े चोरी करने घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। चोर की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली मे शनिवार को दिनदहाड़े घर में चोरी कर भाग रहे एक शातिर चोर को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर की धुनाई करने के बाद उसे मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

 

दिन-दहाड़े ताला तोड़कर घर में घुसा चोर

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रसौली निवासी ओमकार रावत के घर के सभी सदस्य शनिवार की दोपहर मोहल्ले मे ही रामू रावत के घर चल रही भगवतकथा कथा सुनने गये थे। इसी बींच मौके का फायदा उठाते हुए एक चोर घर का ताला तोड कर अंदर घुस गया।

 

ग्रामीणों ने पकड़कर की कुटाई

कमरे मे रखी नगदी आदि सामान समेट कर चोर जब बाहर निकला तो अनजान व्यक्ति घर से निकलते देख ग्रामीणों को शक़ हुआ। ग्रामीणों ने घेर कर चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करते हुए सफदरगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

 

चोर से पूछताछ में जुटी पुलिस 

पूछताछ करने पर चोर ने अपना नाम अमन रावत पुत्र सर्वेश बताया जो सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पल्हरी का निवासी है। सफदरगंज थानाध्यक्ष अमर कुमार चौसरिया ने बताया कि चोर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!