बाराबंकी।
बाराबंकी के तेजतर्रार डीएम शशांक त्रिपाठी ने सड़क हादसों में घायल लोगो की समय पर उपचार न मिलने से होने वाली मौतों के आंकड़ों पर अंकुश लगाने के लिए एक अनूठी पहल की है। सोमवार को हुई सड़क सुरक्षा की बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के विषय में तत्काल पुलिस को सूचना देने या उन्हें अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्तियों को उनकी परफॉमेंस के आधार पर सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं।
एआरटीओ श्रीमती अंकिता शुक्ला ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि एक्सीडेंट का पहला घण्टा गोल्डन ऑवर कहलाता है, एक्सीडेंट की इस अवधि में यदि घायलों को पुलिस के माध्यम से या स्वयं तत्काल अस्पताल पहुँचा दिया जाए तो उनकी जान बचने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते है। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाने वाले नेक आदमियों को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें सम्मानित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
731
















