Barabanki: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, शौच के लिए गया था रेलवे ट्रैक पर, परिवार में कोहराम 

Barabanki:

बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में लदई का पुरवा गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस और जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना लोनीकटरा के लदई का पुरवा गांव में गुरुवार की भोर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 34 वर्षीय युवक कमलेश कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है, जब कमलेश शौच के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गया था।

 

हादसे की पूरी कहानी

जानकारी के अनुसार, कमलेश कुमार पुत्र स्व. नंदलाल शौच के लिए लखनऊ–वाराणसी रेलवे लाइन पर गया था। इस दौरान वह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रेलवे ट्रैक की गश्त पर निकले कर्मियों ने जब ट्रैक के किनारे शव देखा, तो उन्होंने तुरंत लोनीकटरा थाने और जीआरपी पुलिस को सूचना दी।

 

मानसिक रूप से अस्वस्थ था मृतक

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक कमलेश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ था और तीन भाइयों में मंझला भाई था। उसके बड़े भाई का नाम रमेश कुमार और छोटे भाई का नाम दुर्गेश कुमार है।

तीनों भाई मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार में एक बहन की शादी पहले ही हो चुकी है।

 

मौके पर पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की जानकारी मिलते ही लोनीकटरा पुलिस और जीआरपी (Government Railway Police) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

रेलवे चौकी प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि यह घटना लखनऊ-वाराणसी रेल खंड के 171वें किलोमीटर पर हुई है। वहीं थाना प्रभारी अभय मौर्या ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि “शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।”


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!