Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

Barabanki:

अधीक्षण अभियंता राजबाला द्वारा सोमवार को पंचायत भवन बड़ागांव मे कैम्प लगाकर बिजली बिल राहत योजना 2025 का शुभारम्भ किया गया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

अधीक्षण अभियंता राजबाला द्वारा सोमवार को पंचायत भवन बड़ागांव मे कैम्प लगाकर बिजली बिल राहत योजना 2025 का शुभारम्भ किया गया। कैम्प मे 65 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर 5 लाख 85 हजार रूपए की राजस्व वसूली की गयी तथा दो बड़े बकायेदारो के कनेक्शन काटे गये। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील भी की।

विद्युत उपखंड अधिकारी विमलेश मौर्य, अवर अभियंता लाल जी सिंह के नेतृत्व में बिजली राहत बिल योजना के अंतर्गत दिसंबर माह के प्रथम दिन पंचायत भवन बड़ागांव मे विद्युत बिल राहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में विद्युत बिल बकायेदारों ने अपना विद्युत बिल जमा कर इस योजना का लाभ उठाया।

विद्युत राहत बिल योजना का शुभारंभ करते हुए अधीक्षण अभियंता राजबाला ने कहा कि गरीब उपभोक्ताओं को बिल अदायगी मे राहत देने के लिए यह बहुत ही बेहतर योजना है।

उन्होंने बताया कि विद्युत बिल राहत योजना के तहत यह शिविर तीन चरणों में चलाया जाएगा जिसमें पहला चरण 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलाया जाएगा इसके अंतर्गत विद्युत बकायेदारों को सौ प्रतिशत ब्याज माफ के साथ ही 25 प्रतिशत मूलधन में भी राहत मिलेगी। दूसरे चरण 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सौ प्रतिशत ब्याज माफी के साथ मूलधन में 20 प्रतिशत छूट मिलेगी तथा तीसरे चरण 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक सौ प्रतिशत ब्याज के साथ मूलधन में से 15 प्रतिशत छूट का लाभ मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

शिविर मे 65 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर 5 लाख 85 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी। इस दौरान लाइनमैन विजयपाल, रहबर अली, प्रदीप कुमार यादव, मायाराम, दानिश आदि विद्युतकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!