Barabanki:
बाराबंकी के सुबेहा इलाके में शादी की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। घर की सजावट कर रहा युवक 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र में शादी की तैयारियों के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर की सजावट के दौरान एक युवक हाई टेंशन लाइन (11 हजार वोल्ट) की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया।
घटना के समय चल रही थी शादी की तैयारियां
मिली जानकारी के अनुसार, सुबेहा कस्बे के निवासी अल्ताफ के छोटे भाई गुड्डू की शनिवार को शादी होनी हैं। शुक्रवार की शाम करीब 5:00 बजे, भटगवा गांव निवासी दिलशेर पुत्र हसन अली घर की सजावट के लिए लाइट की झालर लगा रहा था।
इसी दौरान घर की छत के पास से गुज़र रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से वह बुरी तरह झुलस गया।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बची जान
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत उपकेंद्र को फोन कर सप्लाई बंद कराई और युवक को तार से अलग किया।
लेकिन तब तक दिलशेर के हाथ और शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस चुके थे।
उसे गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने उठाए बिजली विभाग पर सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में ऊंची विद्युत लाइनों की दूरी घरों से बेहद कम है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है।
लोगों ने विद्युत विभाग से तारों को सुरक्षित ऊंचाई पर शिफ्ट करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
परिवार में खुशी के माहौल में पसरा मातम
जिस घर में अगले दिन शादी की खुशियां मनाई जानी थीं, वहां इस हादसे के बाद मातम छा गया है। युवक के परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है वही घटना के बाद पूरे कस्बे में शोक का माहौल है।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: एनकाउंटर में “पारदर्शिता” की कमी पर कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, महिला थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज करने के दिए आदेश–
-
Barabanki: निकाह के छह महीने बाद ही भरी पंचायत में तीन तलाक देकर सऊदी भागा पति — ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
-
Barabanki: थाना प्रभारी पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR
-
Barabanki: नोटरी कमिश्नर की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर से नोटरी-एफिडेविट बनाने के खेल का भंडाफोड़, मुंशी पर केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















