Barabanki:  पराली जलाने पर रोक लगाने को लेकर सुबेहा थाने में हुई बैठक — थाना प्रभारी ने किसानों और जनप्रतिनिधियों को किया जागरूक 

Barabanki:  पराली जलाने पर रोक लगाने को लेकर सुबेहा थाने में हुई बैठक — थाना प्रभारी ने किसानों और जनप्रतिनिधियों को किया जागरूक 

Barabanki:

बाराबंकी के सुबेहा थाना परिसर में पराली जलाने पर रोक लगाने को लेकर बैठक आयोजित हुई। प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने किसानों को पराली न जलाने की अपील की और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

पर्यावरण संरक्षण और किसानों को पराली जलाने से रोकने के उद्देश्य से मंगलवार शाम सुबेहा थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के प्रधानों, सभासदों और सामाजिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

 

किसानों को पराली जलाने से रोकने की अपील

बैठक में प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने कहा कि खेतों में पराली जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति घटती है, वायु प्रदूषण बढ़ता है और पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पराली जलाने पर सख्त निगरानी रखने के लिए सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम की व्यवस्था की है। किसी भी खेत में पराली जलाने की जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी।

 “किसान भाइयों से अपील है कि पराली जलाने की बजाय उसे खाद या चारे के रूप में उपयोग करें। यदि कोई व्यक्ति पराली जलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी,” — कृष्णकांत सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुबेहा।

 

 

जनप्रतिनिधियों ने दिलाया सहयोग का भरोसा

प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को पराली जलाने के नुकसान और वैकल्पिक उपायों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से जहां खेतों की उत्पादकता प्रभावित होती है, वहीं धुआं ग्रामीण आबादी और बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

Barabanki:  पराली जलाने पर रोक लगाने को लेकर सुबेहा थाने में हुई बैठक — थाना प्रभारी ने किसानों और जनप्रतिनिधियों को किया जागरूक 

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगे और पराली प्रबंधन के तरीकों की जानकारी देंगे।

 

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

इस अवसर पर उप निरीक्षक संतोष सिंह, सुभाष यादव, प्रधान विनोद शुक्ला, विजय प्रताप सिंह, सभासद प्रतिनिधि रिजवान खान, महेंद्र मौर्य, जहीर, डॉ. राम सूरत, हाफिज, विशाल, पूर्व प्रधान रामाभिलाख, आशाराम, विक्रम सिंह, दीनबंधु पांडेय, अमित शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

प्रभारी निरीक्षक ने दी सख्त चेतावनी

थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति पराली जलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि ऐसे मामलों की सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को दें, ताकि पर्यावरण और जनस्वास्थ्य को होने वाले नुकसान से बचा जा सके।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!