Barabanki:
बाराबंकी की प्रेरणादायक कहानी: रामनगर की शिक्षिका सुधा शुक्ला ने अपनी बड़ी बहन साधना मिश्रा को किडनी दान कर रिश्तों की मिसाल पेश की। मेदांता हॉस्पिटल में हुआ सफल ट्रांसप्लांट, दोनों बहनें स्वस्थ।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
स्वार्थ और नफरत से भरे इस दौर में जहां लोग रिश्तों को भूलते जा रहे हैं, वहीं बाराबंकी की एक शिक्षिका ने अपनी बड़ी बहन को किडनी देकर प्यार और ममता की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।
कस्बा रामनगर निवासी शिक्षिका सुधा शुक्ला ने अपनी बड़ी बहन साधना मिश्रा को किडनी दान कर यह साबित कर दिया कि रिश्तों की डोर अब भी इंसानियत और त्याग से मजबूत बनती है।
गंभीर बीमारी से जूझ रही थी बड़ी बहन
जानकारी के अनुसार, लखनऊ निवासी साधना मिश्रा, जो बंकी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सदौली में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, बीते दो-तीन वर्षों से अस्वस्थ थीं।
इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां खराब हो गई हैं और जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है।
यह खबर सुनकर पूरा परिवार सदमे में आ गया। उसी समय, छोटी बहन सुधा शुक्ला, जो रामनगर कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं, ने बिना झिझके अपनी एक किडनी बहन को दान करने का निर्णय लिया।

मेदांता अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन
बीते 16 अक्टूबर को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में दोनों बहनों का ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों ने सुधा शुक्ला की एक किडनी बड़ी बहन साधना मिश्रा को ट्रांसप्लांट की।
चिकित्सकों के अनुसार, ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और अब दोनों बहनें स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखरेख और रिकवरी मॉनिटरिंग कर रही है।
❤️ रिश्तों की मिसाल बनी सुधा शुक्ला
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में इंसानियत और रिश्तों की नई मिसाल कायम की है। लोग सुधा शुक्ला के साहस और त्याग की सराहना कर रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि सुधा हमेशा से ही अपनी बहन से बहुत लगाव रखती थीं, और जब बहन की जिंदगी खतरे में पड़ी, तो उन्होंने बिना सोचे अपनी जान की परवाह किए बिना किडनी दान कर दी।

डॉक्टरों ने भी की प्रशंसा
मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट का यह ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सुधा और साधना दोनों का हौसला और पारिवारिक समर्थन अद्भुत रहा। दोनों बहनों की हालत अब स्थिर है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सूदखोरों के शिकंजे में खोमचे वालों से लेकर बड़े कारोबारी, नीरज जैन आत्महत्या प्रकरण में पुलिस की धीमी कार्रवाई पर उठे सवाल, व्यापारियों में रोष
-
Barabanki: लिफ्ट मांगकर फिल्मी अंदाज़ में स्पलेंडर प्लस बाइक ले उड़ा शातिर चोर — पीड़ित बाइक मालिक ने पुलिस से लगाई गुहार
-
Barabanki: मदरसे से तालीम लेकर लोको पायलट बना अबू उसामा — मदरसों को “आतंक” की फैक्ट्री बताकर नफरत फैलाने वालों को दिया करारा जवाब
-
Barabanki: 5 साल से नाबालिग को डरा धमकाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाला जिला अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार, POCSO समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















