Barabanki:  SDM प्रीति सिंह और चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने ‘आपदा’ पीड़ितों को बांटे सहायता राशि के चेक

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले की तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत टिकैतनगर के चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता ने क्षेत्र के आपदा प्रभावित किसानों और परिवारों को सहायता राशि के प्रतीक चेक प्रदान किए।
यह सहायता राशि उन परिवारों को दी गई जिनके सदस्यों की मृत्यु सर्पदंश, सड़क दुर्घटना, विद्युत करंट लगने या आग से जलने जैसी आपदाओं के कारण हुई थी।
कार्यक्रम के दौरान, चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और एमएलसी अंगद सिंह के प्रतिनिधि अमरेन्द्र सिंह बब्लू भी मौजूद रहे। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से कुल 15 लाभार्थियों को ₹5 लाख की सहायता राशि के प्रतीक चेक भेंट किए।
जिन लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए, उनमें प्रिया तिवारी (मरौचा), सीमा देवी (बरदरी), लक्ष्मी वर्मा (सफीपुर), महिमा शुक्ला (टिकैत नगर), लवकुश (खजुरिया), कृष्णावति (जमनापुर), शीला देवी (अकबरपुर सैदनपुर) और कुंवारा (गाजीपुर) सहित अन्य शामिल थे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के अलावा तहसीलदार शरद सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, भूपेन्द्र द्विवेदी, प्रेम चन्द्र, प्रदीप कुमार वर्मा, शुभेन्द्र अवस्थी, रामकुमार वर्मा, पुंजारी रामफेर तिवारी और अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आफताब अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: गोल्ड लोन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा! ग्रामीण से रकम और ज़ेवर दोनों हड़पे; बैंक मैनेजर समेत 4 पर केस दर्ज, SP के निर्देश पर हुई कार्रवाई

यह भी पढ़ें : Barabanki: अमानवीयता की हद पार! घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, असफल रहने पर मुंह में किया पेशाब; FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!