Barabanki: “शैलेन्द्र” हत्याकांड पर जन अधिकार पार्टी का कड़ा रुख, परिजनों से मिले बाबू सिंह कुशवाहा, सरकार से की मुआवजे और न्याय की मांग

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गोड़ा गाँव में हाल ही में दबंगों द्वारा शैलेंद्र मौर्य की बम मारकर की गई हत्या के मामले में जन अधिकार पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी के संस्थापक, पूर्व कैबिनेट मंत्री और जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने सोमवार को मृतक शैलेंद्र मौर्य के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने इस दौरान उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “यदि समय रहते पुलिस एक्शन लेती तो शैलेंद्र की जान बच सकती थी, जिससे स्पष्ट होता है कि यूपी की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। गरीब, पिछड़ों और दलितों पर अत्याचार हो रहा है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि दिनदहाड़े हुई इस हत्या से अपराधियों के बेखौफ होने का पता चलता है, और अगर पुलिस प्रशासन समय पर कार्रवाई करता, तो यह घटना टाली जा सकती थी।
सरकार से मुआवजे और रोजगार की मांग
बाबू सिंह कुशवाहा ने शैलेंद्र मौर्य हत्याकांड मामले में यूपी सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि मृतक को इंसाफ मिल सके। उन्होंने विशेष रूप से यह भी मांग की कि मृतक की पत्नी को रोजगार दिया जाए और उचित मुआवजा भी प्रदान किया जाए।
इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे, जिनमें अजीत प्रताप कुशवाहा (राष्ट्रीय सचिव), ज्ञान प्रकाश मौर्य (राष्ट्रीय प्रवक्ता), प्रहलाद मौर्य (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), चंद्रसेन पाल (प्रदेश अध्यक्ष), पंकज मौर्य (प्रदेश उपाध्यक्ष), राहुल मौर्य (जिलाध्यक्ष), दशरथ मौर्य, अतुल मौर्य (अधिवक्ता), प्रवेश मौर्य (प्रधान), पंकज मौर्य (जिला सचिव), मनोज मौर्य (जिला प्रभारी), रविंद्र रावत, मोहम्मद अकील, सूरज मौर्य, आशीष मौर्य, अशोक मौर्य, सरोज मौर्य, आशाराम मौर्य, गुड्डू मौर्य, विपिन मौर्य और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: नगर कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, पहले नाम पूछा फिर बदमाशों ने युवक को मारी गोली; घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी

यह भी पढ़ें  Barabanki: सफदरगंज में टला बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटी वैन, दो घायल

यह भी पढ़ें : Barabanki: न्याय मांगने थाने गई दलित महिला से 50 हजार रिश्वत की मांग, न देने पर अभद्रता, सुबेहा थाने के दरोगा सुभाष यादव पर फिर लगे संगीन आरोप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!