Barabanki: SDM के निर्देश पर खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी और तीन डंपर सीज

 

निन्दूरा-बाराबंकी।
कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में कई दिनों से चल रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीण शिकायत कर रहे थे। लेकिन जिम्मेदार कोई कार्रवाई नही कर रहे थे। नाराज ग्रामीण ने सोमवार की रात उपजिलाधिकारी से शिकायत की। जिसके बाद उप जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग के छह लेखपालो ने चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचकर तीन डंपर और एक जेसीबी को पकड़कर सीज कर दिया। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

UP NEWS: साली के पति को धमकाने ललितपुर से एटा पहुंचे थे कप्तान साहब, कार में रखी टोपी देख SHO को हुआ शक़ और फिर….VIDEO

कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा लागातार अवैध खनन किया जा रहा था, यह अवैध खनन राजस्व विभाग को चकमा देकर किया जा रहा था। सोमवार की देर रात एसडीएम के निर्देश पर आधा दर्जन से अधिक लेखपालों की टीम ने चौकी प्रभारी अमित कुमार के साथ छापा मारकर कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के बैना टीकरहार नहर के पास धड़ल्ले से खनन कर रही एक जेसीबी और तीन डंपरों को दबोच लिया। हल्का लेखपाल सर्वेश कुमार ने बताया की अवैध खनन के खिलाफ हम लोग क‌ई बार पकड़ने के लिए रात्रि में निकले किन्तु हर बार लोकेशन बदलकर खनन किया जा रहा था। आखिरकार ये लोग शिकंजे में फंस ही ग‌ए, तीन डंपर और एक जेसीबी सीज करके इनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – शादाब

यह भी पढ़े :  Barabanki: निवेशकों से हज़ारों करोड़ की धोखाधड़ी कर फरार चल रहे LUCC कंपनी के उत्तम सिंह राजपूत व माया सिंह राजपूत पर कसा कानून का शिकंजा, पुलिस ने घरो पर चस्पा की कुर्की की नोटिस

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!