Barabanki:
बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीकटरा में सरकारी देशी शराब की दुकान पर खुलेआम नियमों की अनदेखी हो रही है। शराबियों की हरकतों से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल, प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रानीकटरा में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। यहां खुलेआम नियमों की अनदेखी करते हुए शराब की बिक्री की जा रही है, जबकि शराबी आस-पास के सार्वजनिक स्थलों पर बैठकर खुले में शराब पीते देखे जा सकते हैं।
क्षेत्र में तनाव और असुरक्षा का माहौल
ग्रामीणों ने बताया कि शराब ठेके के आसपास अक्सर नशे में धुत लोगों के बीच झगड़े और गाली-गलौज की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि शराब ठेके के सामने से होकर गुजरने वाला मार्ग बिबियापुर, पत्तीपुर, गोपालपुर सहित कई गांवों को जोड़ता है, जिससे महिलाएं और छात्राएं रोजाना स्कूल, कॉलेज और बाजार तक जाती हैं।
शराबियों की अशोभनीय हरकतों से उनके लिए सुरक्षित आवागमन एक बड़ी चुनौती बन गया है। जिसे लेकर लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है।

प्रशासन और पुलिस नहीं कर रहा ठोस कार्रवाई
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार प्रशासन और पुलिस को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ठेके के आस-पास शराब सेवन पर तत्काल रोक लगाई जाए और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए ताकि कानून व्यवस्था बहाल हो सके।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पेट्रोल पंप निर्माण को लेकर जमीन मालिक और BPCL ठेकेदार में विवाद, गुस्से में भूमि मालिक ने खुद पर डाला पेट्रोल, प्रशासन पर पक्षपात का आरोप
-
Barabanki: शादी के खर्च से बचने के लिए पिता बना दरिंदा, गला रेतकर सौतेली बेटी को मार डाला — नाबालिग बेटियों के सामने वारदात को दिया अंजाम
-
Barabanki: सीएससी सेंटर में दिनदहाड़े 80 हज़ार की चोरी, सीसीटीवी का DVR भी उखाड़ ले गए बेख़ौफ़ चोर — पुलिस लकीर पीटने में व्यस्त
-
Barabanki: नीरज जैन आत्महत्या कांड के अभियुक्त की अग्रिम जमानत अर्जी कोर्ट ने की खारिज, मुख्य अभियुक्त उमाकांत उपाध्याय की बेल पर 27 अक्टूबर को होगी सुनवाई
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















