Barabanki
बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात। चोरों ने 80 हजार रुपए और CCTV का DVR उड़ा ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
ज़िले की नगर कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाली पुलिस घटनाओं के बाद सिर्फ औपचारिकताएं निभाती दिख रही है।
ताजा मामला नगर कोतवाली इलाके के स्टेशन रोड घोसियाना का है, जहां शुक्रवार की शाम अज्ञात चोरों ने एक कॉम्प्लेक्स में स्थित पीसीओ व सीएससी सेंटर को निशाना बना डाला।
गेट लॉक करके नमाज़ पढ़ने गया था दुकानदार
गुलरियागार्दा निवासी मोहम्मद कमकाज और उनके भाई मोहम्मद एहसान स्टेशन रोड घोसियाना स्थित कॉम्प्लेक्स में “ईनाम पीसीओ” नाम से फोटोकॉपी और बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएससी सेंटर चलाते हैं।
शुक्रवार की शाम मोहम्मद कमकाज दुकान का गेट बंद कर मगरिब की नमाज़ पढ़ने लाइनपुरवा स्थित मस्जिद गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर दुकान का ताला तोड़ दिया और गल्ले में रखी ₹80,000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं, वारदात का सुराग न मिले इसके लिए चोर सीसीटीवी कैमरों का DVR भी उखाड़कर अपने साथ ले गए।
मस्जिद से लौटे तो उड़ गए होश
नमाज़ पढ़कर लौटे मोहम्मद कमकाज ने जब दुकान का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो नकदी और DVR दोनों गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और औपचारिक जांच कर लौट गए।
पीड़ित ने घटना की तहरीर नगर कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की है।
पहले भी हुई थी इसी इलाके में चोरी
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले इसी इलाके में एक हार्डवेयर और पेंट की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। लगातार हो रही वारदातों से इलाके के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पुलिस अगर गश्त और निगरानी बढ़ाती तो इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकती थी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / अली चांद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: दरगाह पर मन्नत मांगने आयी महिला से छेड़छाड़, विरोध पर आरोपी ने की पिटाई — केस दर्ज, आरोपी फरार
-
Barabanki: मदरसे से तालीम लेकर लोको पायलट बना अबू उसामा — मदरसों को “आतंक” की फैक्ट्री बताकर नफरत फैलाने वालों को दिया करारा जवाब
-
Barabanki: दीपावली पर भाजपा के चर्चित विधायक दिनेश रावत का ‘मीठा प्रचार’! मिठाई के डिब्बों ने सियासी गलियारों में छेड़ी तकरार
-
Barabanki: गुंडागर्दी से नाराज़ स्थानीय लोगों ने सपा नेता और गुर्गों की जमकर की धुनाई, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















