Barabanki: ‘रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण’ से सशक्त होंगी बेटियां, 33 राजकीय विद्यालयों के लिए ट्रेनर्स की भर्ती शुरू; जाने कैसे करना होगा आवेदन

 


बाराबंकी, यूपी।
जनपद बाराबंकी में ‘रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण’ कार्यक्रम के तहत 33 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में बालिकाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का लक्ष्य है। जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला परियोजना अधिकारी ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्य के लिए मानदेय पर प्रशिक्षित ट्रेनर्स की आवश्यकता है।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण की अवधि तीन माह होगी, जिसके लिए प्रतिदिन 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
प्रशिक्षकों के चयन हेतु योग्यता एवं शर्तें:
  • नागरिकता: अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आयु सीमा: 01 जुलाई 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता व अनुभव: अभ्यर्थी ने जूडो, ताइक्वांडो, या मार्शल आर्ट की विभिन्न विधाओं में कम से कम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो। अथवा, उत्तर प्रदेश कराटे संघ द्वारा कराटे या क्राव मागा/मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट धारी हो।
  • कार्य स्थल: ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • वरीयता: चयन प्रक्रिया में महिला प्रशिक्षकों को वरीयता प्रदान की जाएगी।
  • आपराधिक रिकॉर्ड: अभ्यर्थी के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में कोई आपराधिक मुकदमा लंबित नहीं होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया और साक्षात्कार:
इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त प्रशिक्षण, शैक्षिक प्रमाण पत्रों और अंकपत्रों की प्रमाणित छायाप्रति 05 जुलाई 2025 को दोपहर 02:00 बजे तक जिला परियोजना/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बाराबंकी में जमा कर सकते हैं। आवेदन ई-मेल (rmsa.barabanki@gmail.com), पंजीकृत पोस्ट या स्वयं उपस्थित होकर जमा किए जा सकते हैं।
आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने समस्त प्रशिक्षण और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ साक्षात्कार हेतु 10 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे मंथन सभागार, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : UP News: लाइक्स के लिए ‘चित्रकूट की क्वीन’ ने जोखिम में डाली जान! बीच सड़क पर डांस कर बनाई रील, वीडियो वायरल होने पर तलाश में जुटी पुलिस… VIDEO

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

यह भी पढ़ें : Barabanki: जानलेवा हमले के आरोपी ‘दबंगों’ पर पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR, पीड़ित ने मेडिकल रिपोर्ट के साथ SP से लगाई न्याय की गुहार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!