Barabanki:  अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, एक ट्रेन से कटा तो दूसरा नाले में डूबा; परिवार में मचा कोहराम

Barabanki:

बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हुई, जबकि दूसरा बरसाती नाले में डूब गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के रामनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में शौच के लिए गए व्यक्ति की नाले में डूबने से मृत्यु हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

 

रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे के बुढ़वल जंक्शन और सुडियामऊ स्टेशन के बीच ग्राम बिलखिया के पास रेलवे ट्रैक पर एक लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इसकी सूचना थाना रामनगर पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी की।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, हालांकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
पुलिस स्थानीय स्तर पर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

 

बरसाती नाले में डूबने से व्यक्ति की मौत

दूसरी घटना ग्राम बुधई पुरवा के पास हुई, जहां 47 वर्षीय राम कैलाश पुत्र बच्चू लाल, निवासी ग्राम लहड़रा, की बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

मृतक के पुत्र धर्मराज ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वे दोनों रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। रास्ते में उसके पिता शौच के लिए गए, जहां फिसलन भरी जगह पर पैर फिसलने से नाले में गिर पड़े और उनकी डूबकर मौत हो गई।

Barabanki:  अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, एक ट्रेन से कटा तो दूसरा नाले में डूबा; परिवार में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय और एसआई वीरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से निकलवाकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

 

पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू की

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है। पहली घटना में रेलवे ट्रैक पर कटे व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं, जबकि दूसरी घटना में परिवार से पूछताछ कर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।


रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!