Barabanki:
बाराबंकी शहर के पल्हरी चौराहे के पास शुक्रवार शाम महिंद्रा सर्विस सेंटर और ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और जेसीबी मशीनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लाखों का नुकसान, प्रशासन मौके पर मौजूद।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की नगर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी चौराहे पर सिंह पेट्रोल पंप के बगल स्थित महिंद्रा सर्विस सेंटर और न्यू सिंह लुब्रिकेंट्स के गोदाम में शुक्रवार की शाम करीब 7:40 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया। पास में पेट्रोल पंप होने से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और दो जेसीबी लगीं आग बुझाने में
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं, दो जेसीबी मशीनें और एक क्रेन भी बुलवाई गईं ताकि सर्विस सेंटर में फंसी गाड़ियों को बाहर निकाला जा सके।

आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दमकल कर्मियों को पीछे की दीवार तोड़कर धुएं के निकास का रास्ता बनाना पड़ा, जिसके बाद स्थिति पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सका।
पेट्रोल पंप के पास लगी आग, हाइवे पर यातायात डायवर्ट
गोदाम के ठीक बगल पेट्रोल पंप होने से प्रशासन सतर्क हो गया। आग को पेट्रोल पंप तक फैलने से रोकने की कवायदों के साथ ही किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए हाइवे पर यातायात को रोक दिया गया और नाके चौराहे से पल्हरी चौराहे जाने वाले मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया।

फायर विभाग और पुलिस टीम ने क्षेत्र को घेरकर लोगों को वहां से हटा दिया ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।
गैराज और दुकान में रखे कीमती ऑटो पार्ट्स खाक, लाखों का नुकसान
आग की लपटों ने न्यू सिंह लुब्रिकेंट्स की दुकान में रखे ऑटो पार्ट्स और सर्विस सेंटर में खड़ी 7 गाड़ियों को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। सर्विस सेंटर के मालिक जसमीत सिंह ने बताया कि आग में गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स और उपकरण जल गए हैं।
उन्होंने कहा कि, “नुकसान का सही आकलन सुबह तक ही किया जा सकेगा, लेकिन करीब 50 लाख का सामान जल चुका है।”
प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद, स्थिति नियंत्रण में
घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, हालांकि प्रभावित परिसर में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।
पुलिस और दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
UP News: एनकाउंटर में “पारदर्शिता” की कमी पर कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, महिला थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज करने के दिए आदेश
-
Barabanki: निकाह के छह महीने बाद ही भरी पंचायत में तीन तलाक देकर सऊदी भागा पति — ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
-
Barabanki: चोर उचक्कों के बाद अब नगर में ऑटो सवार बदमाशों का आतंक — सब्जी व्यापारी और दोस्त से लूटपाट, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
-
Barabanki: नोटरी कमिश्नर की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर से नोटरी-एफिडेविट बनाने के खेल का भंडाफोड़, मुंशी पर केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















