Barabanki News
बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में त्रिलोकपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास 60 वर्षीय महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी ज़िले के रामनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ ग्राम पंचायत ददौरा की रहने वाली एक महिला का शव त्रिलोकपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। शव देख कर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र यादव और उपनिरीक्षक शत्रुघ्न पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्ज़े में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतका की पहचान
पुलिस ने मृतका की पहचान उर्मिला (60 वर्ष), पुत्री स्वर्गीय जगजीवन, निवासी ग्राम ददौरा, थाना रामनगर के रूप में की है। पति की मौत के बाद से महिला ददौरा स्थित अपने मायके में रह रही थी। महिला का शव रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर पड़ा था और वह पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में था।
पुलिस की जांच और आशंका
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई होगी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
परिवार में मातम
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर दहशत और मातम का माहौल है। पुलिस फिलहाल घटना की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: प्रेमिका और पत्नी दोनों के साथ रहेगा बाराबंकी का युवक, बदोसराय पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, बना चर्चा का विषय
-
यूपी पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का डंडा: सिर्फ “पसंद-नापसंद” के आधार पर नहीं खुल सकती हिस्ट्रीशीट, ठोस सबूत जरूरी
-
Barabanki News: शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर फरार हुआ आरोपी, केस दर्ज
-
बाराबंकी: लेखपाल पर ₹10,000 छीनने का आरोप, पीड़ितो ने सीएम योगी और डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार
-
बाराबंकी: कमरे में ‘सहेली’ के साथ पकड़ी गई विवाहिता, बोली – “शादी हो चुकी है, अब उसी के संग रहूंगी”, पुलिस भी नहीं सुलझा सकी विवाद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















