Barabanki News: फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज 30.63 लाख की ठगी, महिला ने गोल्ड माइनिंग ट्रेडिंग में निवेश का दिया झांसा, FIR दर्ज 

Barabanki News:

फेसबुक पर दोस्ती कर महिला ने गोल्ड माइनिंग ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर शहर निवासी एक व्यक्ति से 30.63 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने बेटी की पढ़ाई के लिए लिया था 36 लाख का लोन। एसपी के आदेश पर FIR दर्ज। पढ़ें पूरा मामला 

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

सोशल मीडिया पर दोस्ती अब खतरनाक जाल बनती जा रही है। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद एक महिला ने गोल्ड माइनिंग ट्रेडिंग में निवेश का लालच देकर एक व्यक्ति से 30.63 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने साइबर थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।

 

फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट बनी ठगी की शुरुआत

नगर कोतवाली क्षेत्र की बाल बिहार कॉलोनी बड़ेल निवासी विनय कुमार शुक्ल पुत्र जगदीश प्रसाद शुक्ल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फेसबुक पर अन्नू भट्टाचार्य नाम की महिला ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।

कुछ दिनों बाद महिला ने विनय को एनजीजीएफ गोल्ड माइनिंग ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने पर भारी मुनाफे का झांसा दिया। भरोसा करके विनय ने अलग-अलग खातों में 21 लाख 93 हजार रुपये जमा कर दिए।

 

शातिर ठग ने और पैसे जमा कराने का बनाया दबाव

जब विनय ने अपनी रकम वापस मांगी तो महिला ने उनसे कहा कि पैसा वापस पाने के लिए उन्हें 20% अतिरिक्त रकम जमा करनी होगी, अन्यथा पूरी रकम जब्त कर ली जाएगी। ठगी की जाल में फंसे विनय ने मजबूरी में अतिरिक्त रकम भी जमा कर दी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

इसके बाद भी महिला ने उनसे और टैक्स व अतिरिक्त शुल्क जमा करने की मांग की। जब विनय को शक हुआ तो उन्होंने आगे पैसे देने से इंकार कर दिया। इस पर उन्हें 72 घंटे के भीतर पूरी रकम लौटाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन समय बीतने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिले।

 

बेटी की पढ़ाई के लिए लिया था लोन

पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। इसके लिए उन्होंने अपने मकान पर 36 लाख रुपये का लोन लिया था। इसी रकम में से 30.63 लाख रुपये जालसाजों ने ठग लिए। धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय से न्याय की गुहार लगाई।

 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अज्ञात महिला समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!