Barabanki News:
इफको एमसी के 11वें स्थापना दिवस पर किसान चौपाल का आयोजन हुआ। धान व पराली प्रबंधन, नैनो यूरिया, किसान सुरक्षा बीमा योजना पर विस्तृत चर्चा। किसानों को मिली नई तकनीक की जानकारी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले में किसानों के हित और कृषि के आधुनिकीकरण को ध्यान में रखते हुए इफको एमसी के 11वें स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर इफको व ग्रीन टीवी के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में किसान चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें धान की फसल प्रबंधन व पराली प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशेष मेहमान
किसान चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कृषि निदेशक प्रसार लखनऊ आर.के. सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केवीके प्रभारी अश्वनी के सिंह और इफको एमसी के राज्य विपणन प्रबंधक यतेन्द्र तेवतिया उपस्थित रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में आशीष सेमवाल (क्षेत्रीय प्रबंधक, इफको एमसी) ने भी विशेष रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई, जिसमें अधिकारियों, विशेषज्ञों और किसानों ने मिलकर पौधारोपण किया।
नैनो यूरिया और नैनो DAP से किसानों को लाभ
राज्य विपणन प्रबंधक यतेन्द्र तेवतिया ने किसानों को संबोधित करते हुए इफको नैनो यूरिया और इफको नैनो DAP जैसे वैकल्पिक उर्वरकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन उत्पादों का इस्तेमाल किसानों के लिए कम लागत में अधिक उत्पादन सुनिश्चित करेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि इफको एमसी किसानों के लिए नए कृषि उत्पाद और किसान सुरक्षा बीमा योजना लेकर आई है, जो किसानों को तरक्की के नए आयाम उपलब्ध करा रही है।
किसान सुरक्षा बीमा योजना और कीट प्रबंधन की जानकारी
विशिष्ट अतिथि आशीष सेमवाल ने किसानों को किसान सुरक्षा बीमा योजना और धान की फसल में कीट एवं रोग प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान चौपाल में किसानों से सवाल-जवाब भी किए गए और सही उत्तर देने वाले किसानों को इफको की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे किसानों का उत्साह बढ़ा।

कृषि विभाग का विशेष सहयोग
किसान चौपाल को सफल बनाने में कृषि विभाग का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर बलराम वर्मा (डीडीए), धीरेन्द्र सिंह (डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर), डॉ. अनीता (कृषि विभाग), अश्वनी के सिंह (वरिष्ठ वैज्ञानिक), पद्मश्री राम सरन वर्मा, इफको एमसी से उत्कर्ष यादव, एग्रीजंक्शन से फरहान अहमद समेत जिले के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
किसानों को मिला ज्ञान और प्रोत्साहन
इस चौपाल के जरिए किसानों को आधुनिक तकनीक, उर्वरक उपयोग, कीट प्रबंधन और पराली प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं। विशेषज्ञों ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नई तकनीक और वैज्ञानिक खेती से ही उन्हें अधिक उत्पादन और बेहतर लाभ मिल सकता है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki News: अंबेडकर का नारा लगाने पर प्रिंसिपल ने छात्रों को डांटा, स्कूल से निकालने की दी धमकी, अभिभावकों में आक्रोश
-
Barabanki News: KCC लोन की अदायगी न करने पर दो किसानों की जमीन कुर्क, SDM के निर्देश पर हुई कार्रवाई से बढ़ी क्षेत्र के अन्य बकायेदार किसानों की धड़कने
-
बाराबंकी: ई-रिक्शा में युवती से छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास, चलते रिक्शा से कूदकर बचाई जान – तीन आरोपी गिरफ्तार
-
बाराबंकी: लेखपाल पर ₹10,000 छीनने का आरोप, पीड़ितो ने सीएम योगी और डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार
-
बाराबंकी: कमरे में ‘सहेली’ के साथ पकड़ी गई विवाहिता, बोली – “शादी हो चुकी है, अब उसी के संग रहूंगी”, पुलिस भी नहीं सुलझा सकी विवाद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















